Chanakya Niti Hindi: चाणक्य नीति व्यक्ति को सफल बनने के लिए प्रेरित करती है. जो व्यक्ति निराशा के दलदल में फंस जाते हैं और हताश होकर बैठ जाते हैं ऐसे लोगों के लिए आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति अंधेरे में रोशनी की तरह कार्य करती है. यही वजह है कि आज भी बड़ी संख्या में लोग चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं और चाणक्य की बताई हुई बातों को जीवन में उतारने की कोशिश करते हैं.


चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है, इसके लिए वह निरंतर कठोर परिश्रम करता है. लेकिन कई बार अथक प्रयासों के बाद भी सफल नहीं हो पाता है. चाणक्य की मानें तो व्यक्ति को कभी निराश नहीं होना चाहिए, सफलता प्राप्त करने के लिए उसे निरंतर प्रयास करते रहने चाहिए, क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती है. इसलिए चाणक्य की इन बातों को जरुर जान लेना चाहिए.


लक्ष्य को पाने के लिए परिश्रम करें
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को अपनी क्षमता और योग्यता के आधार पर लक्ष्य का निर्धारण करना चाहिए. लक्ष्य का निर्धारण करने के बाद उसे प्राप्त करने के लिए कठोर परिश्रम करना चाहिए. किसी भी लक्ष्य को भेदने के लिए एक मात्र मार्ग परिश्रम है. परिश्रम कभी व्यर्थ नहीं जाता है. इसलिए अधिक से अधिक परिश्रम करने के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए, क्योंकि परिश्रम में ही सफलता छिपी होती है.


बुरी संगत और बुरी आदतों से दूर रहना चाहिए
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को जीवन में दो चीजों से हमेशा दूर रहना चाहिए. चाणक्य कहते हैं कि जीवन में सफल होना है तो बुरी संगत और बुरी आदतों से दूर ही रहने में भलाई है. क्योंकि बुरी संगत और बुरी आदतें प्रतिभाशाली व्यक्ति का भी भविष्य चौपट कर देती हैं.


ज्ञान प्राप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहें
चाणक्य के अनुसार जीवन में सफलता उसी को प्राप्त होती है जो व्यक्ति ज्ञान को प्राप्त करने के लिए हमेशा तैयार रहता है. ज्ञान के बिना सफलता कठिन है. इसलिए ज्ञान प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को नदी भी पार करनी पड़े तो करने से पीछे नहीं हटना चाहिए. ज्ञान किसी से भी प्राप्त करने के लिए तैयार रहना चाहिए.


Ramayan: इस बाहुबली ने रावण को युद्ध में चटा दी थी धूल, बना लिया था बंदी