Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, जीवन में सुखी रहना है तो इन दो रिश्तों को कभी खराब न करें
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को संबंधों के मामलों में गंभीर रहना चाहिए खास तौर से वे संबंध जो उसके दिल के बेहद करीब होते हैं. चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति इन रिश्तों की मर्यादा का ध्यान रखता है उसके जीवन में खुशियां बनी रहती हैं.
![Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, जीवन में सुखी रहना है तो इन दो रिश्तों को कभी खराब न करें Chanakya Niti Chanakya Niti In Hindi Chanakya Says If You Want To Be Happy In Life Then Never Spoil These Two Relationships Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है, जीवन में सुखी रहना है तो इन दो रिश्तों को कभी खराब न करें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/10221154/chankya.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य एक श्रेष्ठ शिक्षक होने के साथ-साथ उच्च कोटि के विद्वान भी थे. मनुष्य के जीवन को प्रभावित करने वाले हर विषय का चाणक्य ने बहुत ही गहराई से अध्ययन किया था. आचार्य चाणक्य के अनुसार हर मनुष्य के जीवन में दो ऐसे रिश्ते होते हैं जो उसके सबसे नजदीक होते हैं. ये रिश्ते यदि अच्छे हैं और इनमें कोई स्वार्थ की भावना नहीं छिपी है तो इन रिश्तों के सहारे व्यक्ति जीवन में कई सफलताएं प्राप्त करता है.
चाणक्य के अनुसार पत्नी और मित्र का रिश्ता व्यक्ति के जीवन में बहुत ही अहम होता है. पत्नी मित्र की भूमिका भी निभाती है. मित्रता का रिश्ता व्यक्ति स्वयं बनाता है वहीं रिश्ते उसे विरासत में प्राप्त होते हैं. इसलिए कहा जाता है कि शादी विवाह और मित्रता बहुत सोच समझ कर ही करनी चाहिए. क्योंकि इन दोनों रिश्तों की जीवन में बहुत अहम भूमिका होती है.
चाणक्य की मानें तो जिसके जीवन में योग्य पत्नी और सच्चा मित्र हैं वह व्यक्ति कठिन से कठिन समय को भी हंस कर गुजार सकता है. वहीं मित्र और पत्नी विश्वास पात्र नहीं हैं तो व्यक्ति कितना ही प्रतिभाशाली और संपन्न क्यों न हो उसे असफल होने से कोई नहीं रोक सकता है. इसलिए इन दोनों रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
पत्नी से न छिपाएं कोई बात चाणक्य के अनुसार पत्नी से कोई भी बात नहीं छिपानी चाहिए. पत्नी को जीवन संगिनी कहा गया है. पत्नी एक मित्र की भी भूमिका निभाती है. इसलिए पत्नी से कभी कोई बात नहीं छिपानी चाहिए. पत्नी संकट के समय परछाई की तरह साथ खड़ी होती है. जब सब साथ छोड़ जाते हैं तो पत्नी ही सबसे बड़ा सहारा बनकर खड़ी होती है. इसलिए पति और पत्नी के रिश्तों को कमजोर नहीं होने देना चाहिए, इसे निरंतर मजबूती प्रदान करने का प्रयास करना चाहिए.
सच्चे मित्र बनाएं चाणक्य के अनुसार वह व्यक्ति अधिक सुखी है जिसके पास सच्चे और अच्छे मित्र हैं. मित्रों की पहचान मुसीबत के समय होती है. स्वार्थी मित्र बुरा समय आने पर साथ छोड़ देते हैं जबकि सच्चा मित्र बुरे वक्त में भी कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा होता है. इसलिए सच्चे मित्रों का हमेशा सम्मान करना चाहिए.
Chandra Grahan 2020: वृष राशि में लगने जा रहा है साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, जानें समय और सूतक काल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)