Chanakya Niti Hindi: चाणक्य एक शिक्षक होने के साथ-साथ एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे. इसलिए चाणक्य व्यक्ति के जीवन में धन की उपयोगिता और महत्व के बारे में अच्छी तरह से जानते थे. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में धन से जुड़ी कई नीतियां बताई है.


चाणक्य के अनुसार व्यक्ति के जीवन को सुगम बनाने में धन की विशेष भूमिका होती है. भौतिकवादी युग में धन एक प्रमुख साधन है. इसके बिना व्यक्ति का जीवन संकट और परेशानियों से भर जाता है.


आचार्य चाणक्य मानते हैं कि धन बहुत ही चंचल होता है. धन का संचय करना बहुत ही जटिल कार्य है. धन की देवी लक्ष्मी उसी व्यक्ति के पास रहना पसंद करती हैं जो दोष रहित होता है और मानव कल्याण के बारे में सोचता है. वहीं धन का सम्मान न करने वालों के पास से लक्ष्मी बहुत जल्दी दूर हो जाती है. इसलिए धनवान बनना है तो चाणक्य की इन बातों को कभी न भूलें.


परिश्रम करें और अच्छे कार्यों से धन प्राप्त करें
बिना परिश्रम के धन की देवी लक्ष्मी प्रसन्न नहीं होती हैं. लक्ष्मी जी उस व्यक्ति को अपना विशेष आशीर्वाद प्रदान करती हैं जो सही मार्ग अपना कर धन कमाता है. दूसरों का शोषण और गलत कार्यों से अर्जित किया हुआ धन घर की सुख समृद्धि का नाश करता है. ऐसा धन स्थाई भी नहीं होता है जल्दी ही नष्ट हो जाता है.


लालच से दूर रहें और हिम्मत न हारें
चाणक्य के अनुसार धन के मामले में लालच नहीं करना चाहिए. लालच करने से धन की देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं. लक्ष्मी जी ऐसे घर में जाना पसंद नहीं करती हैं. धन कमाने के लिए कभी गलत तरीकों का प्रयोग नहीं करना चाहिए. धैर्य बनाए रखें और निरंतर कार्य करते रहें. समय आने पर सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा.


Mahabharat: जब बलराम की बात से नाराज हुए श्रीकृष्ण, मनाने के लिए माता यशोदा ने क्या किया, जानिए