Chanakya Niti: मनुष्य के लिए मृत्यु से भी कष्टदायी है ऐसी स्थिति, अपने भी बना लेते हैं दूरी, जानें आज की चाणक्य नीति
Chanakya Niti: सुखी जीवन ही सफलता की अहम कड़ी होती है. चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए मृत्यु से भी ज्यादा कष्ट देने वाली चीजों का जिक्र किया है. ऐसे हालात में व्यक्ति की समझदारी ही उसे सुख दे सकती है
Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि मनुष्या जीवन आशा और निराशा का मिश्रण है. संसार में पांच ऐसी चीजें हैं जो समय-समय पर व्यक्ति दुख और सुख का कारण बनती है. ये हैं धन, तन, मन, बुद्धि और अध्यात्म. यह हम पर निर्भर है कि हम किस दृष्टिकोण को अपनाते हैं. सुखी जीवन ही सफलता की अहम कड़ी होती है लेकिन अगर निराशा के भंवरजाल में फंसकर यह चिंता करने लगेंगे कि हम सफल हो पाएंगे या नहीं, तो जीवन परेशानियों में ही गुजरेगा. चाणक्य ने एक श्लोक के जरिए मृत्यु से भी ज्यादा कष्ट देने वाली चीजों का जिक्र किया है. ऐसे हालात में व्यक्ति की समझदारी ही उसे सुख प्रदान कर सकती है.
वरं प्राणपरित्यागो मानभङ्गन जीवनात्।
प्राणत्यागे क्षणां दुःख मानभङ्गे दिने दिने॥
मृत्यु से भी कष्टदायी है तिरस्कार
आचार्य चाणक्य कहते हैं मृत्यु को अपमान से बेहतर माना है, वह कहते हैं कि मौत केवल पल भर का दुख देती है लेकिन जिल्लत की जिंदगी लोगों को तिल-तिल मारती है. इंसान हर दिन अंदर ही अंदर खोखला बनता चला जाता है. इस कथन से चाणक्य ने बताया है कि अपने जो अपने सम्मान से समझौता करते उन्हें आए दिन अपमानित होने पड़ता है. ऐसे लोग अपमान का कड़वा घूंट पीकर जीवन बिताते हैं, बार-बार अपमान सहने वाले इंसान का समाज में ओहदा भी कम होता है, लोग भी उस इंसान को नापसंद करने लगते हैं यहां तक कि अपने साथ छोड़ जाते हैं.
अपमान का ऐसे लें बदला
चाणक्य कहते हैं कि अगर कोई शख्स अपमान करें तो उसे एक बार सहना समझदारी है. दूसरी बार हुए अपमान को सहन करना उस शख्स के महान होने का परिचय देता है, लेकिन अगर तीसरी बार भी बेइज्जती सहनी पड़े तो ये व्यक्ति की मूर्खता कहलाती है. जब कोई आपका अपमान करे तो उसे उसकी भाषा में जवाब न दें क्योंकि विरोधी आपके हर वार के लिए तैयार रहता है. चाणक्य कहते हैं कि बेइज्जती का बदला लेना हो तो दुश्मन के सामने आपकी एक मुस्कुराहट की आपका सबसे बड़ा हथियार है. मुस्कुराहट के जरिए आप बिना हाथ लगाए उसे गहरी चोट पहुंचा सकते हैं.
Chanakya Niti: धनवान बनना चाहते हैं तो पहले जान लें चाणक्य की ये बात, कभी नहीं होंगे कंगाल
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.