Chanakya Niti In Hindi: छात्रों के लिए चाणक्य नीति में कहा गया है कि छात्रों को अनुशासित जीवन शैली का पालन करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए. जीवन को सफल बनाने में अनुशासन का बहुत बड़ा महत्व है. चाणक्य के अनुसार छात्र जीवन में कठिन परिश्रम से घबराना नहीं चाहिए. छात्र जीवन में जो छात्र पूरी लगन से अपनी शिक्षा प्राप्त करता है वही उच्च पद को सुशोभित करता है. वहीं जो इस अवस्था में परिश्रम से भागता है सफलता उसे त्याग देती है. छात्रों के लिए चाणक्य ने ये पांच बातें बहुत ही महत्वपूर्ण बताईं है.


चाणक्य नीति: सकारात्मक सोच से ही जीती जाती है बड़ी लड़ाई, इन बातों को न भूलें


सुबह जल्दी उठना: चाणक्य ने कहा है कि छात्र को अधिक देर तक नहीं सोना चाहिए. संत और छात्र की नींद एक समान होनी चाहिए. जिस प्रकार एक संत अपनी साधना को पूरी करने के लिए व्याकुल रहता है उसी प्रकार छात्र को शिक्षा को पूरी करने के लिए चिंता होनी चाहिए.


संयमित भोजन करें: छात्रों को बहुत ही संयमित भोजन लेना चाहिए. छात्रों को पौष्टिक भोजन ग्रहण करना चाहिए. ऐसा करने से उनकी सेहत और बुद्धि का विकास होगा. चाणक्य के अनुसार छात्रों को गरिष्ठ भोजन नहीं करना चाहिए इससे उनकी शिक्षा में बाधा उत्पन्न होती है.


समय प्रबंधन: छात्रों के जीवन में समय का बहुत महत्व है. छात्रों को अपने सभी कार्यों को समय पर पूरा करने की आदत डालनी चाहिए. समय से उठना, पढ़ना और खेलना. जो छात्र इन कार्यों को समय पर पूरा करते हैं वे दूसरों छात्रों से बेहतर होते हैं ऐसे छात्र मेधावी कहलाते हैं.


सदाचार को अपनाएं: शिक्षा के साथ सदाचार का ज्ञान भी छात्रों के लिए चाणक्य ने बहुत ही जरुरी बताया है. सदाचार के ज्ञान से ही शिक्षा की उपयोगिता बढ़ती है. सदाचार का ज्ञान शिक्षा का सही उपयोग करने के लिए प्रेरित करता है.


लक्ष्य निर्धारित करें: किसी भी कार्य को करने से पहले लक्ष्य का निर्धारण अति आवश्यक है. लक्ष्य का जब तक पता नहीं होगा तब तक शिक्षा को कोई दिशा नहीं मिलेगी. लक्ष्य बनाकर शिक्षा प्राप्त करने से छात्र की प्रतिभा निखरती है. समाज को ध्यान में रखते हुए लक्ष्य का चयन करें.


Chanakya Niti: स्त्रियों के बारे में चाणक्य की कही इन बातों को जरूर जाने लें