Chanakya Niti Hindi : चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने के बारे में कई बातें बताई हैं. चाणक्य के अनुसार हर व्यक्ति अपने दांपत्य जीवन को खुशहाल बनाने के लिए अपने स्तर से हर संभव प्रयत्न करते हैं, लेकिन इस कार्य में बहुत कम ही लोग सफल हो पाते हैं. चाणक्य के अनुसार जिस व्यक्ति का दांपत्य जीवन कलह, तनाव और विवादों से भरा है, वो कितना ही प्रतिभावान क्यों न हो उसे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में परेशानियों का सामना करना ही पड़ता है.
चाणक्य के अनुसार मनुष्य का जीवन अनमोल है. इसकी सार्थकता इसे सुदंर बनाने और जीवन को सरल और सुगम तरीके से जीने में है. जो लोग इस बात को नहीं जानते हैं वे कई तरह की दिक्कतों का सामना करते हैं, और जीवन के सच्चे आनंद से वंचित रह जाते हैं. इसलिए दांपत्य जीवन को सुखद बनाने के हर संभव प्रयास करना चाहिए.
एक दूसरे को समझने की कोशिश करें
चाणक्य के अनुसार दांपत्य जीवन को बेहतर बनाने के लिए सर्वप्रथम एक दूसरे को अच्छे ढंग से समझना चाहिए. यदि ऐसा करने में सफल होते हैं तो छोटी-छोटी गलतियों पर मनमुटाव की स्थिति नहीं बनेगी. किसी भी रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरों को जानना समझना बहुत ही आवश्यक होता है.
दांपत्य जीवन में प्रेम की कमी नहीं आनी चाहिए
चाणक्य के अनुसार प्रेम को अत्यंत पवित्र माना गया है. इसकी पवित्रता को जीवन में जिसने भी महसूस किया, उसका जीवन सुख-शांति से पूर्ण हो जाता है. प्रेम से रिश्तें में मजबूती और परिपक्वता आती है. प्रेम पूरी ईमानदारी से होना चाहिए और एक दूसरे के लिए बराबर होना चाहिए.