Chanakya Niti: पशुओं से इंसानों को अलग बनाती है सिर्फ ये एक चीज, इसे खो देना है मूर्खता
Chanakya Niti: इंसान और जानवरों में 4 गुण एक समान होते हैं. लेकिन एक ऐसा गुण है जो मनुष्यों को जानवरों से अलग बनाता है. वह एक गुण कभी नहीं खोना चाहिए नहीं तो जीवन बर्बाद हो जाता है.
Chanakya Niti: मनुष्य और जानवरों में कई समानताएं है. चाणक्य ने भी नीतिशास्त्र में बताया है कि इंसान और जानवरों में 4 गुण एक समान होते हैं लेकिन एक ऐसा गुण है जो मनुष्यों को जानवरों से अलग बनाता है. इस गुण के बिना मनुष्य पशु के समान माना जाता है.चाणक्य ने 17 वें अध्याय के 17 वें श्लोक में इस बात का जिक्र किया है. चाणक्य के अनुसार इंसानों को वह एक गुण कभी नहीं खोना चाहिए नहीं तो जीवन बर्बाद हो जाता है.
आहारनिद्राभयमैथुनानिसमानि
चैतानि नृणां पशूनाम्
ज्ञानं नराणामधिको विशेषो
ज्ञानेन हीनाः पशुभिः समानाः
- चाणक्य के अनुसार हर इंसान और जानवर की प्राथमिकता होती है भेट भरना. दोनों के लिए इसके बिना जीवन यापन करना असंभव है. इसी तरह नींद भी जितना मनुष्यों के लिए जरूरी है उसी प्रकार जानवरों का भी रोजाना सोना आवश्यक है. मनुष्यों के लिए अच्छी नींद ही उन्हें ऊर्जावान रहने में मदद करती है. इसके बिना दुर्बलता, कमजोरी और सुस्ती आती है जो लक्ष्य पूरा करने में बाधा पैदा करती हैं.
- सृष्टि को आगे बढ़ाने के लिए मनुष्यों की तरह जानवरों का मैथुन भी आवश्यक है. आखिरी चीज है डर. इंसान में डर की भावना स्वभाविक है. डर एक मनोवैज्ञानिक विकार है. इंसानों को कई तरह के डर परेशान करते हैं, उसी प्रकार जानवरों में खुद की रक्षा के लिए डरना स्वभाविक है.
- ज्ञान ही ऐसा गुण है जो इंसानों को जानवरों से अलग बनाता है. बुद्धि ही मनुष्यों की श्रेष्ठ पहचान है. इसके बलबूते वह धन, धर्म का पालन कर पाता है. बुद्धि के दम पर ही जीवन में सफलता हासिल होती है. चाणक्य कहते हैं कि इंसान बिना ज्ञान के जानवरों के ही समान है. यानी जो मनुष्य अपना ज्ञान नहीं बढ़ाता या ज्ञान का उपयोग नहीं करता वो जानवर के समान है. चाणक्य कहते हैं कि ज्ञान जहां से मिल जाए उसका अर्जन कर लेना चाहिए. ज्ञान के बलबूते हर मुश्किल से उबरा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Dev diwali 2022: देव दिवाली पर अलग-अलग देवताओं के लिए इस तरह जलाएं दीपक, मिलेंगे अद्भुत लाभ
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.