सफलता की कुंजी: इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, देती हैं अपना आशीर्वाद
Motivational Thoughts In Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि उन कार्यों को कभी नहीं करना चाहिए, जिससे धन की देवी लक्ष्मी जी नाराज हों. किन कार्यों को नहीं करना चाहिए, आइए जानते हैं.
Safalta Ki Kunji: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद लेने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए. लेकिन उनका मानना था कि ये कार्य इतना आसान नहीं है. चाणक्य के अनुसार धनवान बनने के लिए कभी गलत कार्यों को नहीं करना चाहिए. गलत ढंग से अर्जित की गई संपति बहुत जल्द नष्ट हो जाती है. अच्छे कार्यों से प्राप्त किया गया धन अधिक समय तक साथ निभाता है.
गीता में भगवान श्रीकृष्ण अर्जुन से अच्छे और श्रेष्ठ कार्यों को करने का संदेश देते हैं. अच्छे और नेक कार्य को करने से ही व्यक्ति महान और सफल बनता है. जो लोग इस बात को नहीं जानना चाहते हैं वे आगे चलकर मुसीबतों का सामना करते हैं. विद्वानों की मानें तो व्यक्ति को किसी भी स्थिति में गलत कार्यों को नहीं करना चाहिए. चुनौती जब आती है तो व्यक्ति के धैर्य और प्रतिभा की परीक्षा होती है. इस परीक्षा में वही सफल होते हैं जो सभी कार्यों को नीतिगत ढंग से करते हैं.
लालच न करें
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को लालच से सदैव दूर रहना चाहिए. लोभ में फंसकर व्यक्ति अच्छे और गलत का भेद भूल जाता है और एक दिन उसे आदत को लेकर शर्मिंदा होना पड़ता है. इसलिए इससे दूर रहें.
परिश्रम से लक्ष्मी जी को प्रसन्न करें
विद्वानों का मानना है कि श्रेष्ठ व्यक्ति कभी लक्ष्मी जी को पाने के लिए गलत कार्य नहीं करते हैं. परिश्रम करने वाले व्यक्ति को धन की देवी लक्ष्मी अपना आशीर्वाद जरूर प्रदान करती है. लक्ष्मी जी को परिश्रम करने वाले व्यक्ति प्रिय है. इसलिए परिश्रम करने के लिए व्यक्ति को सैदव तैयार रहना चाहिए.