सफलता की कुंजी: बुजुर्ग और अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने से घटता नहीं, बढ़ता है मान सम्मान
Motivational Thoughts In Hindi: सफलता की कुंजी कहती है कि जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो बुजुर्ग और अनुभवी व्यक्ति की सलाह को कभी अनदेखा न करें.
![सफलता की कुंजी: बुजुर्ग और अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने से घटता नहीं, बढ़ता है मान सम्मान Chanakya Niti Geeta Updesh Taking Advice From Elderly And Experienced Person Does Not Decrease Respect Increases Safalta Ki Kunji सफलता की कुंजी: बुजुर्ग और अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने से घटता नहीं, बढ़ता है मान सम्मान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/12/24021204/WhatsApp-Image-2020-12-23-at-20.26.52.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Safalta Ki Kunji: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि ज्ञान और अनुभव की सदैव उपयोगिता को समझना चाहिए. जो इन दोनों बातों को भूल जाते हैं या फिर ध्यान नहीं देते हैं वे समय आने पर नुकसान उठाते हैं. चाणक्य नीति की तरह विदुर नीति भी व्यक्ति को सफल बनाने के लिए प्रेरित करती है.
विदुर महाभारत के प्रमुख पात्रों में से एक थे. ये धृतराष्ट्र के सलाहकार थे. विदुर हमेशा सत्य बोलते थे. इसलिए वे भगवान श्रीकृष्ण के भी वे प्रिय थे. भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था. विद्वानों का भी मत है कि सम्मानित वरिष्ठ जनों की बातों का कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए.
इन बातों का हमेशा ध्यान रखें पौराणिक ग्रंथ भी इस बात की शिक्षा देते हैं कि जो भी उम्र में बड़े होते हैं उनकी बातों को अनदेखा नहीं करना चाहिए. घर के बुजुर्ग यदि किसी कार्य को करने से पहले कोई सलाह दें तो उसे जरूर मानना चाहिए. क्योंकि बुजुर्ग या बड़ो के पास अनुभव का खजाना होता है. जानकार लोगों का मानना है कि अनुभव ही व्यक्ति का सबसे बड़ा शिक्षक होता है. व्यक्ति अनुभव से जो सीखता है, वह उसे जीवन भर याद रहता है. इसलिए किसी भी कार्य को करने से पहले घर के बड़ों से चर्चा अवश्य करनी चाहिए. उनकी सलाह लेने के बाद ही कोई कार्य आरंभ करना चाहिए. ऐसा करने से कार्य की सफलता की संभावना बढ़ जाती है.
हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए जीवन में वही व्यक्ति सफलता प्राप्त करता है जो सभी का सम्मान करता है. ज्ञान और अनुभव का कभी अनादर नहीं करना चाहिए. ज्ञान प्राप्ति के लिए व्यक्ति को सदैव तैयार रहना चाहिए. जो व्यक्ति अहंकार में सामने वाले व्यक्ति का अनादर करता है या अपमान करता है ऐसे लोग समय आने पर गंभीर संकटों का सामना करते हैं. हर व्यक्ति का सम्मान करना चाहिए. न जाने जीवन के किस मोड और परिस्थिति में किस व्यक्ति की मदद की आवश्यकता पड़ जाए. इसलिए सभी का सम्मान करना चाहिए.
Aaj Ka Panchang 30 January: आज द्वितीया तिथि और मघा नक्षत्र है, जानें शुभ मुहूर्त और राहु काल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)