Chanakya Niti: हर दुख से उबार देते हैं ये 3 लोग, संकट में हैं सबसे बड़ी ताकत
Chanakya Niti: आप हारते हैं या जीतते हैं यह आपकी सोच पर निर्भर करता है. चाणक्य ने जीवन में 3 लोगों का साथ सबसे अहम माना जाता है, इनके साथ होते हुए व्यक्ति हंसते-हंसते हर संकट से उबर जाता है.
Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि जीत उनकी निश्चित होती है जो मुसीबत से डरना जानते नहीं. आप हारते हैं या जीतते हैं यह आपकी सोच पर निर्भर करता है, मान लें तो हार है लेकिन ठान लें तो जीत होगी.
अच्छे दिन के साथ-साथ मुश्किल समय भी आता है, लेकिन जो इन मुश्किलों को आसानी से निपटा लेता है वहीं असली योद्धा होता है. चाणक्य ने जीवन में 3 लोगों का साथ सबसे अहम माना जाता है, इनके साथ होते हुए व्यक्ति हंसते-हंसते हर संकट से उबर जाता है. कठिन समय में ये लोग साथ हो तो दुनिया की कोई ताकत उसे हरा नहीं सकती.
संसारातपदग्धानां त्रयो विश्रान्तिहेतवः।
अपत्यं च कलत्रं च सतां संगतिरेव च॥
समझदार जीवनसाथ
जो पति-पत्नी सुख-दुख में एक दूसरे के साथ परछाई की तरह खड़े रहते हैं उन्हें मुश्किल समय भी कोई परेशानी नहीं होती. कठिन समय में समझदार जीवनसाथ का साथ होना ढाल की तरह काम करता है. संस्कारी और समझादर पार्टनर की बदौलत इंसान सफलता की सीढ़ी जरुर चढ़ता है.
संतान का सही आचरण
संतान माता पिता का सहारा होती है. एक अच्छे आचरण वाली संतान माता-पिता पर कभी दुख का बादल नहीं मंडराने देती. जो बच्चे माता पिता की हर छोटी-बड़ी चीजों का ख्याल रखते है और मुसीबत के वक्त उन्हें लेष मात्र का दुख नहीं होने देते, ऐसी एक संतान कई संतानों के मुकाबले श्रेष्ठ होती है,
संगति से मिलता है सुख
व्यक्ति का व्यवहार और संगत उसकी सफलता में बहुत अहम भूमिका निभाती है. अच्छी संगत जहां आसमान की ऊंचाइयों को छूने के लिए हर कदम पर प्रेरित करती है तो वहीं बुरे लोगों का साथ बुद्धि भ्रष्ट कर देता है और बर्बादी की कगार पर ले आता है. सज्जनों की संगती में रहने से जीवन सुख के साथ बीतता है और संपन्नता घर आती है.
Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार कब? इस साल सावन में कितने सोमवार हैं? देखें पूरी लिस्ट
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.