सफलता की कुंजी: इन दो कार्यों को करने से व्यक्ति को जीवन भर पछताना पड़ता है, इनसे बचें
Safalta Ki Kunji: सफलता की कुंजी कहती है कि व्यक्ति को कुछ आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए. ये आदतें व्यक्ति की सफलता में बाधा बन जाती हैं और समय आने पर व्यक्ति को शर्मिंदा भी होना पड़ता है.
Motivational Thoughts In Hindi: जीवन में सफलता प्राप्त करना कठिन कार्य है, लेकिन सफलता को कायम रखना उससे भी अधिक कठिन कार्य है. जीवन यदि सफल होना चाहते हैं तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें. चाणक्य का नाम तो सभी ने सुना होगा. चाणक्य को कूटनीति और राजनीति शास्त्र का माहिर माना जाता है. आचार्य चाणक्य अर्थशास्त्र के भी मर्मज्ञ थे. आचार्य चाणक्य ने संघर्षों से कभी हार नहीं मानी और अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर आगे बढ़ते रहे और अंत में उन्हें सफलता प्राप्त हुई. आज भी चाणक्य की चाणक्य नीति प्रासंगिक है, क्योंकि उनकी चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में आगे बढ़ने और सफल होने के लिए प्रेरित करती है.
स्वामी विवेकानंद ने पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया था. स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए व्यक्ति को रूकना नहीं चाहिए. लेकिन सफलता या लक्ष्य की प्राप्ति कैसे होगी? ये जटिल और कठिन सवाल है. लेकिन यदि ग्रंथों और महापुरूषों के जीवन पर प्रकार डालेंगे तो पाएंगे कि सफल होना कितना आसान और सरल है, लेकिन सफलता के लिए जो जरूरी चीजें बताई गई हैं उन्हें हमेशा याद रखना चाहिए-
आलस सभी प्रकार की सफलता में बाधा है आलस एक ऐसा रोग है जो प्रतिभाशाली व्यक्ति की प्रतिभा को भी दीमक की तरह नष्ट कर देता है. शास्त्रों में भी आलस को सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. व्यक्ति को यदि सफलता प्राप्त करनी है तो उसे सबसे पहले आलस को मारना पड़ेगा. जब तक आलस का त्याग नहीं करेंगे. सफलता का रास्ता जटिल और कठिन ही नजर आएगा. लेकिन जिस वक्त आलस का त्याग कर दिया उस समय सफलता का रास्ता नजदीक और आसान नजर आने लगता है. इसलिए आलस से दूर रहना चाहिए.
लालच से पास लगने वाली सफलता भी दूर लगने लगती है विद्वानों के अनुसार लालच सभी प्रकार के अवगुणों में सबसे अधिक खराब है. लालची व्यक्ति कभी संतुष्ठ नहीं होता है और दूसरों की सफलता को देखकर स्वयं को नकारात्मक ऊर्जा से भर लेता है. जीवन में यदि सफल होना है तो नकारात्मक ऊर्जा से दूरी बनाकर रखनी चाहिए. क्योंकि नकारात्मक ऊर्जा से भरे व्यक्ति का मन सदैव गलत कार्याें में ही लगा रहता है. जिस कारण उसे जीवन भर पछताना पड़ता है.
Chanakya Niti: चाणक्य की इन 7 बातों से करें दिन की शुरुआत, मिलेगी सफलता, जानिए चाणक्य नीति