Chanakya Niti: मनुष्य की उन्नति और विनाश का कारण है ये एक चीज, संभलकर करें इस्तेमाल
Chanakya Niti: चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति का एक अवगुण कई हद तक उसकी नाकामयाबी का कारण होता है. जब वो इस अवगुण से ग्रसित होता है तो उसकी सफलता भी असफलता का रूप ले लेती है.
![Chanakya Niti: मनुष्य की उन्नति और विनाश का कारण है ये एक चीज, संभलकर करें इस्तेमाल Chanakya Niti Human voice reason of thier success unsucessful life Control tongue to make life better Chanakya Niti: मनुष्य की उन्नति और विनाश का कारण है ये एक चीज, संभलकर करें इस्तेमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/0b1fb5872eb0b7a0895e1ddc2e3782971669743432778499_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti: अच्छा परिवार, धन, सुख-समृद्धि हर व्यक्ति की अभिलाषा होती है. तरक्की पाने की मनुष्य हर संभव कोशिश करता है. चाणक्य ने मनुष्य की कामयाबी में रोड़ा बनने वाली चीजों का भी जिक्र किया है. चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति का एक अवगुण कई हद तक उसकी नाकामयाबी का कारण होता है. जब वो इस अवगुण से ग्रसित होता है तो उसकी सफलता भी असफलता का रूप ले लेती है. ये ऐसा गुण है जिसका सही इस्तेमाल नहीं किया गया तो ये अवगुण बन जाता है.
किसी भी मनुष्य की तरक्की और विनाश का राज उसकी जीभ में छिपा होता है- चाणक्य
- आचार्य चाणक्य के इस कथन का अर्थ है व्यक्ति के विनाश और सफलता का राज उसकी वाणी में छिपा होता है. चाणक्य के अनुसार मनुष्य की जुबान से कड़वे और मीठे बोल निकलते हैं. जुबान में इतनी ताकत है कि बिगड़े काम को बनाने की क्षमता भी रखती है और रिश्तों को काटने की भी. चाणक्य कहते हैं कि एक धनवान की बोली में अगर कड़वापन है तो उससे गरीब व्यक्ति कोई नहीं लेकिन निर्धन होकर भी जो मीठा बोले अपनी वाणी को संयमित रखे वह पूजनीय है.
- संयमित बोली पर चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को धन-दौलत से नहीं बल्कि शब्दों से कंजूस होना चाहिए. उतना ही बोले जितना काम का हो, बेवजह या अपशब्द बोलने से अच्छा है चुप रहना.
- एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा तोल-मोल कर बोलता है, क्योंकि वह यह भलीभांति जानता है कि उसका एक शब्द उसकी छवि को खराब कर सकता है. मुंह से निकला शब्द वापस नहीं आ सकता. कड़वे बोल दूसरों को ठेस पहुंचाने के साथ व्यक्ति के विनाश का कारण बनते हैं. वाणी में सफलता को असफलता में बदलने की ताकत होती है.
- चाणक्य के अनुसार जो वाणी पर संतुलन बनाए रखने की शक्ति रखता है वह मान-सम्मान के साथ हर मोड़ पर सफलता प्राप्त करता है. बोलने से पहले सौ बार सोचना चाहिए. शब्दों का वार ऐसा होता है जो मरते दम तक ह्दय में चुभता रहता है. जो वाणी पर काबू पा लेते हैं वह जग जीतने की क्षमता रखते हैं.
Chanakya Niti: ऐसे गुरु का तुरंत करें त्याग, नहीं तो धन के साथ करियर भी हो जाएगा बर्बाद
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)