Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य एक श्रेष्ठ विद्वान माने जाते हैं. आचार्य चाणक्य की नीति सफल और सुखी जीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है. क्योंकि चाणक्य ने उन विषयों का बहुत ही गहनापूर्वक अध्ययन किया है, जो मनुष्य के जीवन को प्रभावित करती है.


चाणक्य नीति को अपनाकर जीवन की कठिन से कठिन परिस्थियों से छुटकारा पाया जा सकता है. इसलिए जो व्यक्ति चाणक्य की नीति का अनुसरण करता है वह अपने जीवन में दुख व संकटों से मुक्त रहता है. चाणक्य ने पति-पत्नी के सुखी वैवाहिक जीवन के लिए भी कुछ जरूरी बातें बताई हैं. इन बातों को अमल करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. वहीं जो पति-पत्नी इन कामों को नहीं मानते हैं. उन घरों में रोज कलह-क्लेश की स्थिति रहती है.



चाणक्य कहते हैं कि पति-पत्नी का रिश्ता भले ही दुनिया का सबसे मजबूत बंधन होता है. लेकिन यह रिश्ता प्रेम और विश्वास पर टिका होता है. अगर वैवाहिक जीवन में प्रेम या विश्वास की कमी आने लगती है तो यह रिश्ता भी कमजोर होने लगता है. इसलिए सुखी वैवाहिक जीवन के लिए चाणक्य की इन बातों को आज ही जीवन में अमल करें.


पति-पत्नी जरूर करें ये काम



  • बेहिसाब लुटाएं प्यार: चाणक्य नीति कहती है कि पति-पत्नी को एक दूसरे पर प्यार लुटाने में शर्म नहीं करनी चाहिए. इससे रिश्ते में दूरियां और खटास आ सकती है. प्रेम, समर्पण, त्याग करने में पति-पत्नी में कभी झिझक नहीं रहनी चाहिए. इसलिए जीवन में प्रसन्नता का जब भी मौका मिले इसका आनंद उठाएं.

  • एक दूजे का करें आदर-सम्मान: शादीशुदा रिश्ते में प्रेम के साथ ही सम्मान का भी महत्व होता है. अहम की भावना से रिश्ता खोखला हो सकता है. इसलिए इस बात को कभी न भूलें. पति को अपनी पत्नी और पत्नी को अपने पति का सम्मान करते हुए जीवन बिताना चाहिए. यही आपके सुखी वैवाहिक जीवन का आधार है.   

  • पति और पत्नी का सम्मान नहीं है अलग: रिश्ते बिगड़ने की असल वजह यही होती है कि लोग इस बात को समझ नहीं पाते कि पति और पत्नी का सम्मान अलग-अलग नहीं है. बल्कि पति-पत्नी जीवरूपी रथ के दो पहिए हैं. इसलिए पति-पत्नी इस बात का ध्यान रखें एक-दूजे की कमियां या गलतियों का पिटारा दूसरों के सामने उजागर नहीं करना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Sawan 2023: सावन का पहला सोमवार कब है? इस साल 59 दिनों का सावन मास! क्या है वजह, जानें





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.