Chanakya Niti Hindi: आचार्य चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को सफल और पवित्र जीवन जीने की प्रेरणा देती हैं. चाणक्य एक ऐसे एतिहासिक पुरुष हैं जिनकी बातें सदियां गुजर जाने के बाद भी प्रासांगिक बनी हुई हैं.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक कुछ आदतें ऐसी होती हैं जो अगर व्यक्ति को लग जाए तो वह गरीब हो जाता है. ऐसी आदतों से सदा दूर रहना चाहिए.
- चाणक्य कहते हैं कि अपने दांतो की साफ-सफाई नहीं करने वाले व्यक्ति से लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाती हैं जिसके कारण वह व्यक्ति दरिद्र हो जाता है. अपने आप-पास स्वच्छता नहीं रखने वाले और साफ सुथरे वस्त्र नहीं पहनने वालों के पास भी मां लक्ष्मी नहीं ठहरती हैं.
- ऐसे व्यक्ति जिनका अपनी वाणी पर संयम नहीं होता और जो कठोर वचन बोलते हैं उनसे भी लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं. मां लक्ष्मी को दूसरे के मन को ठेस पहुंचाएं ऐसी बात करने वाले पसंद नहीं होते हैं.
- आवश्यकता से अधिक भोजन करने वाले व्यक्ति भी दरिद्र हो जाते हैं. ऐसे व्यक्ति कभी स्वस्थ भी नहीं रहते हैं।
- जो व्यक्ति सुबह से संध्या तक सोता रहता है उस पर कभी भी मां लक्ष्मी की कृपा नहीं होती है। इसी तरह सूरज उगने के बाद भी जो सोए रहते हैं, वे भी दरिद्र हो जाते हैं.
- छल-कपट या बुरे कार्यों से पैसा कमाने वालों के पास पैसा ज्यादा देर तक नहीं टिकता. जल्द ही वे बर्बाद हो जाते हैं.
यह भी पढ़ें: