Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य के अनुसार मित्रता और संबंध बनाते समय बहुत ही सावधानी बरतनी चाहिए. ये एक ऐसा फैसला होता है जब गलत होने पर व्यक्ति की पूरी जिंदगी को प्रभावित कर देता है. जीवन में जब गलत व्यक्ति का चयन हो जाता है तो व्यक्ति अंदर ही अंदर नष्ट होने लगता है. स्थिति अधिक गंभीर हो तो व्यक्ति के भीतर जीवन जीने की चाह भी समाप्त हो जाती है. ऐसी स्थिति में प्रतिभाशाली इंसान भी अपना आत्मविश्वास खो देता है. उसका भविष्य अंधकार में डूबा नजर आने लगता है.
चाणक्य के अनुसार किसी भी व्यक्ति से संबंध बनाने से पहले कुछ बाते हैं उन्हें जरुर जान लेना चाहिए. यादि ऐसा करते हैं तो निश्चित तौर भविष्य में आने वाले संकटों से आप बच सकते हैं. इसलिए इन बातों को जरुर जान लेना चाहिए.
प्रशंसा करने वालों से सावधान रहें
व्यक्ति को प्रशंसा सुनने की आदत नहीं डालनी चाहिए. प्रशंसा पाने के लिए कोई कार्य नहीं करना चाहिए. कार्य को जिम्मेदारी के भाव से करना चाहिए. जो व्यक्ति प्रशंसा करने वालों से घिरा रहता है वह वास्तविकता से दूर रहता है. अच्छे लोग उससे दूर होने लगते हैं. ध्यान रहे प्रशंसा करने वाले सिर्फ लाभ लेने के लिए ऐसा करते हैं. वे व्यक्ति के गुणों से नहीं उसके पद से जुड़े होते हैं. मुश्किल घड़ी में ऐसे लोग सबसे पहले साथ छोड़ते हैं.
व्यसनों से युक्त व्यक्ति से दूर रहें
जो व्यक्ति गलत आदतों से पूर्ण होता है. उससे दूरी बना लेने में ही भलाई है. क्योंकि ऐसे लोगों की संगत अच्छी नहीं होती है. इसलिए ऐसे लोगों से संबंध नहीं बनाना चाहिए.
मुंह देखकर बात करने वाले
जो लोग मुंह देखकर बात करते हैं ऐसे लोग अच्छे नहीं होते हैं. ऐसे लोग भरोसे के काबिल नहीं होते हैं. ये लोग आपके मुंह पर आपकी बात करेंगे और दूसरे के मुंह के सामने उसकी बात करते हैं. ऐसे लोग संबंधों को खराब करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
झूठ बोलने वालों से दूर रहे
झूठ बोलने वाले व्यक्ति बहुत ही खतरनाक होते हैं. ऐसे लोगों से बचना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग कभी भी बड़ी मुसीबत में डाल सकते हैं. झूठ बोलने वाले व्यक्ति भ्रम की स्थिति पैदा करते हैं. इसलिए इनकी बातों पर कभी यकींन नहीं करना चाहिए.
Chanakya Niti: जिस व्यक्ति में होते हैं ये गुण उसके पास नहीं रहती धन और ज्ञान की कमी