Chanakya Niti: चाणक्य नीति कहती है कि इन दो आदतों की वजह से व्यक्ति को नहीं मिलता है सम्मान
Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को हमेशा अपने मान सम्मान के लिए गंभीर और सर्तक रहना चाहिए. सम्मान पाने के लिए कुछ बातों को ध्यान रखना चाहिए, गलत आदतों की वजह से व्यक्ति सम्मान पाने से वंचित रह जाता है.
Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा अपने सम्मान की चिंता रहनी चाहिए. सफल व्यक्ति सदैव अपने सम्मान को लेकर गंभीर रहते हैं. सम्मान पाने के लिए व्यक्ति को अच्छा आचरण और अच्छे गुणों को विकसित करना चाहिए. व्यक्ति को अवगुणों से दूर रहना चाहिए.
अवगुण व्यक्ति को सम्मान से दूर रखते हैं. अवगुणों से युक्त व्यक्ति को कोई भी पसंद नहीं करता है. समाज में उसी व्यक्ति को सम्मान प्राप्त होता है जो दूसरों के सम्मान की चिंता करता है. चाणक्य के अनुसार सम्मान लेने से नहीं देने से मिलता है. इसलिए सामने वाले व्यक्ति को कभी कमतर नहीं आंकना चाहिए, समाज में हर व्यक्ति का सम्मान होता है. इसलिए दूसरों के सम्मान की भी चिंता करनी चाहिए.
चाणक्य के अनुसार सम्मान पाना है तो कुछ आदतों से हमेशा दूर रहना चाहिए. क्योंकि गलत आदतें व्यक्ति के सम्मान में सबसे बड़ी बाधा होती हैं. इसलिए चाणक्य की इन बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए.
गलत संगत से दूर रहें चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा गलत संगत से दूर रहना चाहिए. गलत संगत में रहने के कारण व्यक्ति के दिमाग में नकारात्मक विचार अधिक आते हैं जिस कारण व्यक्ति कभी कभी गलत कार्यों को भी कर जाता है. गलत कार्य करने वाले व्यक्ति को कभी सम्मान नहीं मिलता है.
भाषा की मधुरता बनाएं रखें चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को कभी भी अपना भाषा और वाणी को दूषित नहीं करना चाहिए. जो लोग अपनी भाषा और वाणी को खराब कर लेते हैं उन्हें से लोग दूरी बना लेते हैं. ऐसे लोग सम्मान से वंचित रह जाते हैं. इसलिए जब भी बोलें मधुर और सुंदर बोलें. अच्छी वाणी बोलने वाले की हर जगह सराहना होती है. क्रोध करने वाले व्यक्ति की वाणी में मधुरता नहीं होती है. क्रोध व्यक्ति का सबसे बड़ा शत्रु माना गया है. क्योंकि क्रोध में व्यक्ति अच्छे बुरे का फर्क नहीं कर पाता है और स्वयं को हानि पहुंचता है. इसलिए इस अवगुण का भी त्याग करना चाहिए.
कन्या राशि में शुक्र ग्रह का होने जा रहा है प्रवेश, इन तीन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें