Chanakya Niti Hindi: चाणक्य के अनुसार जिस परिवार में योग्य स्त्रियां होती हैं वह परिवार या कुल सदैव सफलताओं को स्पर्श करता है. स्त्रियों को परिवार की प्रथम इकाई मानते हुए चाणक्य का मानना था कि समाज की दशा सुधारने और दिशा देने में महिलाओं की अहम भूमिका है.


चाणक्य ने समाज का बहुत ही सूक्ष्मता से अध्ययन किया था. चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में महिलाओं के लिए काफी कुछ लिखा है. चाणक्य की माने तो महिलाओं में प्रतिभा और कार्य कुशलता की कोई कमी नहीं होती है. इसलिए महिलाओं के गुणों के विकास को लेकर सदैव गंभीर रहना चाहिए और महिलाओं के मामले में इन बातों को कभी नहीं भूलना चाहिए.


महिलाओं को आदर और सम्मान प्रदान करें
चाणक्य के अनुसार जिस समाज में महिलाओं को सम्मान प्रदान नहीं किया जाता है वह समाज प्रगतिशील नहीं होता है. घर और परिवार के साथ साथ महिलाएं समाज के निर्माण में भी अहम भूमिका निभाती हैं. इसलिए घर के अहम फैसले में महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए. जिस घर में महिलाओं को हर छोटी बड़ी बातों में शामिल किया जाता है, उनके विचारों को अपनाया जाता है वह परिवार सदैव तरक्की करता है.


महिलाओं को अवसर प्रदान करें
घर, परिवार और समाज के विकास में हर व्यक्ति की भूमिका अहम होती है. कोई भी बड़ा या महत्वपूर्ण कार्य अकेले नहीं किया जा सकता है. इसमें सभी की प्रतिभा और क्षमता का प्रयोग किया जाना चाहिए. महिलाओं की प्रतिभा का भी लाभ लेना चाहिए. महिलाओं को भरपूर अवसर प्रदान करने चाहिए. महिलाएं भी हर कार्य को करने में सक्षम और निपुण होती हैं. घर के निर्माण और संतान को योग्य बनाने में महिलाओं की अहम भूमिका होती है.


घर को सुंदर बनाएं
सुखद दांपत्य जीवन के लिए जरुरी है कि महिलाओं को पूर्ण सम्मान प्रदान किया जाए. जिस घर में महिलाओं की प्रतिभा और योग्यता का आदर और सम्मान नहीं होता है उस घर से सुख, समृद्धि और शांति दूर ही रहती है. जिस घर में महिलाओं का सम्मान होता है वहां लक्ष्मी जी का वास होता है.


Hartalika Teej 2020: सबसे कठिन व्रतों में से एक है हरतालिका तीज का व्रत, जानें कब है तीज