Chanakya Niti Hindi: चाणक्य की चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को यदि धनवान बनना है तो सर्वप्रथम लक्ष्मी जी की कृपा पाने का प्रयत्न करना चाहिए. कलयुग में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना आसान कार्य नहीं है. लक्ष्मी जी का आशीवार्द उन्हीं लोगों को मिलता है जो कुछ विशेष गुणों को अपनाते हैं. 


धन की देवी लक्ष्मी जी हैं. लक्ष्मी जी की कृपा से व्यक्ति का जीवन सुख सुविधाओं से पूर्ण होता है. जिन लोगों पर लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं उन्हें जीवन में मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है. ऐसे लोगों के जीवन में यदि बाधाएं और संकट आ भी जाएं तो, आसानी से इन मुसीबतों पर विजय प्राप्त कर लेते हैं.


धन मुसीबतों से रक्षा करता है
चाणक्य के अनुसार जब व्यक्ति पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता है तो मित्र, रिश्तेदार और सेवक सभी साथ छोड़ देते हैं. कम लोगों को ही मुसीबत के समय इनका साथ नसीब होता है, अन्यथा अधिकतर लोगों को परेशानियों का ही सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में ही व्यक्ति को धन की उपयोगिता समझ में आती है. धन जब पास में होता है तो मुश्किल दौर से निकलने में आसानी होती है. इसलिए व्यक्ति को धन के महत्व को भी जानना चाहिए और मुश्किल वक्त के लिए धन की बचत करनी चाहिए. 


लक्ष्मी जी को प्रसन्न करना है तो इन बातों को अपनाएं-
- अनुशासन का पालन करें.
- समय पर कार्यों को पूरा करें.
- गलत और अनैतिक कार्यों से दूर रहें.
- गलत संगत से दूर रहें.
- स्वार्थ के लिए कभी कोई गलत काम न करें.
- लोभ से दूर रहे.
- दूसरे के धन को नष्ट करने और हड़पने का प्रयास न करें.
- परिश्रम करें.
- अहंकार से दूर रहें.
- लोगों की भलाई के लिए कार्य करें.
- विनम्रता बनें.
- वाणी को मधुर बनाएं.
- ज्ञानी बनें.


यह भी पढ़ें: पंचांग 27 अप्रैल 2021: चैत्र पूर्णिमा और हनुमान जयंती पर रहेगा स्वाति नक्षत्र, इस नक्षत्र में जन्मे व्यक्ति पर बनी रहती है मां सरस्वती की कृपा