Chankya Niti: पुरुषों को सीक्रेट रखनी चाहिए ये बातें, राज खुल गया तो होगी जग हंसाई
Chankya Niti: समाजिक मान-प्रतिष्ठा हर व्यक्ति के लिए जरूरी है. लेकिन ये मान-प्रतिष्ठा तभी बनी रहेगी जब आप अपनी कुछ बातों को गुप्त रखेंगे. चाणक्य के अनुसार खासकर पुरुषों को कुछ बातें गुप्त रखनी चाहिए.
Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य को महान अर्थशास्त्री, कूटनीतिज्ञ और राजनीतिज्ञ कहा जाता है. उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और ज्ञान के आधार पर जिन चीजों का अनुसरण किया उसे उन्होंने अपनी नीतियों के माध्यम से आम जनमानस के बीच साझा किया है, जिससे व्यक्ति सुखी, संपन्न और प्रतिष्ठित जीवन बिता सके.
चाणक्य ने हर क्षेत्र में अपना ज्ञान दिया. चाणक्य की नीतियों को जीवन में अपनाकर आप भी तरक्की की सीढ़िया चढ़ सकते हैं, सुखी जीवन जी सकते हैं और समाज में मान-प्रतिष्ठा पा सकते हैं.
हम सभी एक सामाजिक परिवेश में रहते हैं. इसलिए हर व्यक्ति के लिए यह बहुत जरूरी है कि घर-परिवार के साथ ही समाज में भी उसका मान-सम्मान बना रहे.
पुरुष गुप्त रखें ये बातें:-
- घर-परिवार या पत्नी से जुड़ी बातें: पुरुषों को कभी भी घर-परिवार के वाद-विवाद या घर से जुड़ी कोई भी बात बाहर वाले को नहीं बतानी चाहिए. इसके साथ ही अपनी धर्मपत्नी की किसी बात से नाराज होकर उसके चरित्र, व्यवहार या आदतों के बारे में किसी को न बताएं. ध्यान रखें इन बातों को साझा करने पर भले ही उस पल कुछ न हो, लेकिन बाद में आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
- अपमान को रखें सीक्रेट: अगर आप किसी चीज को लेकर पहले कभी भी अपमानित हुए हों तो मजाक-मजाक में भी ऐसी बातें किसी के साथ शेयर न करें. आमतौर पर लोग हंसी-मजाक वाले समय में अपने करीबियों को ऐसी बाते बता देते हैं. लेकिन आप इस तरह की बातों को जितना गुप्त रखेंगे उतना अच्छा है. इसलिए अगर आपने कभी भी अपमान का कड़वा घूंट पिया हो तो उसे अपने सीने में ही दफन कर लें.
- धन से जुड़ी बातें: धन आपको सार्थक और समर्थ बनाता है. आज के समय में धन हर व्यक्ति की ताकत है. इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति या धन से जुड़ी समस्या किसी को भी न बताएं. ऐसा करने से समाज में आपका सम्मान कम होता है और दूसरों लोगों को जब पता चलता है कि आपके पास धन की कमी है तो वो इसलिए भी किनारा कर लेते हैं कि कहीं आप उनसे धन की मांग न कर बैठें.
ये भी पढ़ें: Astrology: चंद्रकांता सीरियल में पंडित जगन्नाथ किस ज्योतिष विद्या के जानकार थे, क्या ये वाकई में होती है?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.