Chanakya Niti For Motivation in Hindi : चाणक्य नीति कहती है कि जीवन अनमोल है. इसे अवगुणों से नष्ट नहीं करना चाहिए. श्रेष्ठ गुणों को अपना कर इस जीवन को धन्य बनाने का प्रयास करना चाहिए. जीवन में लक्ष्मी जी की कृपा महत्वपूर्ण स्थान रखती है. लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. धन आने पर जीवन में सुख- समृद्धि बढ़ती है, मान सम्मान प्राप्त होता है. इसके साथ ही आत्मविश्वास भी बढ़ता है. लक्ष्य को प्राप्त करने में आत्मविश्वास की अहम भूमिका होती है. यही कारण हैं कि हर व्यक्ति धनवान बनना चाहता है और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहता है. 
लक्ष्मी जी को कुछ कार्य कतई पसंद नहीं है. इसलिए इन कार्यों को कभी नहीं करना चाहिए. इन कार्यों को करने से लक्ष्मी जी रूठ जाती हैं, और साथ छोड़ देती हैं. चाणक्य के अनुसार ये कार्य कौन से हैं, आइए जानते हैं-


स्वयं को श्रेष्ठ समझना- चाणक्य नीति कहती है कि स्वयं को दूसरों से श्रेष्ठ समझना अहंकार की निशानी है. इससे बचना चाहिए. जब व्यक्ति अहंकार से घिर जाता है तो उसकी प्रतिभा नष्ट होने लगती है. ऐसे व्यक्ति आगे चलकर चुनौतियों का सामना करते हैं. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों को छोड़कर चली जाती हैं. अहंकार लक्ष्मी जी को बिल्कूल भी पसंद नहीं है. इसलिए इससे बचना चाहिए.


कठोर वचन बोलना- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को सदैव मधुर वाणी बोलनी चाहिए. मीठी वाणी बोलने वाले जीवन में अधिक तरक्की करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. हर स्थान पर इनका सम्मान होता है, वहीं जब मधुर वाणी के स्थान पर कर्कश और कड़वे वचन बोलने लगता है, उसकी लोकप्रियता कम हो जाती है. लक्ष्मी जी भी नाराज हो जाती है. लक्ष्मी जी के नाराज होने से वैभव में कमी आती है, परेशानी और बाधाएं बढ़ जाती हैं.


यह भी पढ़ें
Horoscope : 24 और 25 नवंबर का दिन धन और सेहत के मामले में इन राशि वालों के लिए है विशेष, न करें ये काम


Chanakya Niti : धन के मामले में 'चाणक्य' की इन बातों का जो रखता है ध्यान, वो कभी नहीं होता परेशान