Chanakya Niti: जीवन में इन आदतों को अपनाने से कभी नहीं मिलता है सम्मान, लक्ष्मी जी भी होती हैं नाराज
Chanakya Niti, Motivational Quotes: चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को उन कार्यों को नहीं करना चाहिए, जो उसकी सफलता में बाधक बन जाएं.
Chanakya Neeti In Hindi: चाणक्य नीति की शिक्षाएं व्यक्ति को जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित करती हैं. चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. आचार्य चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव से जो भी कुछ जाना और समझा उसे अपनी पुस्तक चाणक्य नीति में स्थान दिया. इतने वर्ष के बाद भी चाणक्य नीति की उपयोगिता और प्रांसगिकता कायम है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि चाणक्य की चाणक्य नीति हर दौर के व्यक्ति को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है.
चाणक्य के अनुसार सफलता उसी को मिलती है जो अपने जीवन में कुछ बड़ा और अलग सोचता है. चाणक्य कहते हैं सोच के साथ जब परिश्रम शामिल हो जाता है, तो सफलता की संभावना अधिक प्रबल हो जाती है. व्यक्ति को जब तक सफलता प्राप्त न हो जाए तब तक उसे निरंतर कोशिश जारी रखनी चाहिए. जो लोग थोड़ी सी भी बाधा से घबरा जाते हैं और कार्य को अधूरा छोड़ देते हैं, वे सफलता का आनंद कभी नहीं ले पाते हैं. सफलता परिश्रम और संघर्ष का परिणाम है. इसलिए बाधा, परेशानी और संकटों से भयभीत नहीं होनी चाहिए, इनका डटकर मुकाबला करना चाहिए. इसके साथ ही इन कामों से दूरी बनाकर रखना चाहिए-
दूसरों की बुराई करना अच्छी आदत नहीं
चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को निंदारस से दूर ही रहना चाहिए. ये एक बुरी आदत है. इस आदत को जिसने भी अपनाया उसे जीवन में अपयश प्राप्त होता है. जीवन में यदि सफलता प्राप्त करनी है तो इस आदत से दूर रहें. इस आदत से घिरे व्यक्ति को लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है.
स्वार्थी न बनें
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति को स्वार्थी नहीं होना चाहिए. स्वार्थी व्यक्ति किसी का प्रिय नहीं होता है, उसके प्रत्येक कार्य में स्वयं स्वार्थ छिपा होता है, इसलिए प्रतिभाशाली होने के बाद भी वो बेहतर नहीं कर पाता है. स्वार्थी व्यक्ति सदैव बड़ी सफलताओं से वंचित रहता है. ऐसे व्यक्ति पर लक्ष्मी जी की कृपा अधिक दिनों तक नहीं रहती है.