Chanakya Niti For Motivation in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार जीवन में सफलता ज्ञान और परिश्रम पर निर्भर करती है. जो व्यक्ति ज्ञान प्राप्त करने से घबराता है, ज्ञान को महत्व नहीं देता है या फिर ज्ञान की उपयोगिता को नहीं जानता है. ऐसे व्यक्ति को सफलता प्राप्त करने के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ता है. या फिर ये कहें कि ऐसे लोगों से सफलता दूर ही रहती है.


जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो व्यक्ति को सजग और सतर्क रहना चाहिए. जिस प्रकार से सावधानी हटने पर दुर्घटना के घटित होने का खतरा बना रहता है, उसी प्रकार से सजगता और सतर्कता में कमी आने पर लक्ष्य को प्राप्त करने में बाधा का सामना करना पड़ता है. व्यक्ति को लक्ष्य को लेकर सदैव गंभीर रहना चाहिए. सुख समृद्धि और सफलता प्राप्त करनी है तो चाणक्य की इन बातों को जीवन में उतार लेना चाहिए-


परिश्रम- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को परिश्रम करने से कभी नही घबराना चाहिए, कठोर परिश्रम में ही सफलता और सुख-समृद्धि का रहस्य छिपा होता है. लक्ष्मी जी परिश्रम करने वालों को आपना आशीर्वाद प्रदान करती हैं.


ज्ञान- चाणक्य नीति कहती है कि ज्ञान की रोशनी से हर अंधकार मिट जाता है. व्यक्ति को ज्ञान की प्राप्ति के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए. ज्ञान की प्राप्ति, हर बाधा को आसान बना देती है, जो लोग ज्ञान के महत्व को नहीं जानते हैं, उनके जीवन में सदैव परेशानी बनी रहती है. जीवन में धन की कमी भी बनी रहती है, जिस कारण छोटी-छोटी चीजों को प्राप्त करने के लिए भी व्यक्ति को संघर्ष करना पड़ता है.


सेहत- चाणक्य नीति कहती है कि व्यक्ति को अपनी सेहत को लेकर सदैव गंभीर रहना चाहिए. सेहत के मामले में व्यक्ति को किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. जो व्यक्ति अपनी सेहत को लेकर गंभीर नहीं रहते हैं, वे रोग आदि से घिर जाते हैं, जिस कारण सफलता प्रभावित होती है और सुख-समृद्धि में भी कमी आती है.


यह भी पढ़ें:
September Festival List 2021: सितंबर का महीना धार्मिक दृष्टि से विशेष है, जानें सितंबर माह के व्रत और त्योहार


Ganesha Chaturthi 2021: घर में भूलकर भी न लाएं 'गणेश जी' की ऐसी मूर्ति, गणेश जी की सूड की दिशा पर दें विशेष ध्यान


Ganesh Chaturthi 2021: गणेश चतुर्थी पर ग्रहों का बन रहा है विशेष संयोग, 4 ग्रह अपनी ही राशि में कर रहे हैं गोचर, बना रहा हैं 'राजयोग'