Chanakya Niti Quotes In Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि हर व्यक्ति जीवन में सफलता और सम्मान प्राप्त करना चाहता है. लेकिन जीवन में सफलता और सम्मान पाना इतना आसान कार्य नहीं है. इसके लिए व्यक्ति को बहुत परिश्रम और बहुत कुछ चीजों का त्याग करना पड़ता है. तब कहीं जाकर इन चीजों की प्राप्ति होती है.
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति जब श्रेष्ठ गुणों को अपनाकर अचारण करता है. संत-महापुरुषों की वाणी को आत्मसात करते हुए कार्य करता है तो ऐसे व्यक्ति को सफलता और सम्मान दोनों ही प्राप्त होते हैं, ऐसे लोगों पर धन की देवी लक्ष्मी जी की भी कृपा बनी रहती है. ऐसे लोगों के जीवन में सुखों की भी कमी नहीं रहती है. हर कोई ऐसे लोगों को सम्मान प्रदान करता है. ऐसे लोग दूसरों के लिए प्रेरणा का भी कार्य करते हैं. आप भी जीवन में सफलता और सम्मान प्राप्त करना चाहते हैं तो चाणक्य की इन बातों को जान लें-
कार्यों को कभी कल पर न टालें- चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग अपने कार्य के प्रति समर्पित होते हैं, वे कभी भी आज के कार्य को कल पर नहीं टालते हैं, जो लोग ऐसा करते हैं, वे सदैव सफलता से दूर रहते हैं और ऐसे लोगों को सम्मान भी प्राप्त नहीं होता है.
दूसरों को आदर और सम्मान प्रदान करें- चाणक्य नीति कहती है कि सफलता ज्ञान, तकनीक, लगन और परिश्रम से प्राप्त की जा सकती है, लेकिन सम्मान तभी प्राप्त होता है जब आप भी दूसरों का सम्मान करें और उसे आदर प्रदान करें. क्योंकि सम्मान देने से भी प्राप्त होता है, इसलिए सामने वाले व्यक्ति को कभी कमजोर न समझें, उसे भी सम्मान प्रदान करें. ऐसा करने से आपको भी आदर और सम्मान प्राप्त होगा.
Dhanteras 2021: इस साल कब है धनतेरस? जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व