Chanakya Niti in Hindi: चाणक्य भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में से एक हैं. आचार्य चाणक्य ने विभिन्न विषयों की शिक्षा ग्रहण की थी. चाणक्य ने समाज को प्रभावित करने वाली चीजों का बहुत ही गहराई से अध्ययन किया था. चाणक्य ने अपने ज्ञान और अनुभव से जो भी जाना और समझा उसे अपनी चाणक्य नीति में दर्ज किया. चाणक्य का मानना था कि व्यक्ति को गलत आदतों से दूर ही रहना चाहिए. क्योंकि गलत आदतें सफलता में बाधक होने के साथ सम्मान और यश से भी वंचित करती हैं.


चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा अच्छी आदतों को अपनाने पर बल देना चाहिए. अच्छी आदतों को ग्रहण करने के लिए मनुष्य को हमेशा तैयार रहना चाहिए. गलत आदतों से युक्त व्यक्ति नकरात्मक ऊर्जा से भर जाता है, जिस कारण उसे सफलता प्राप्त करने के लिए संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए इन गलत आदतों से दूर रहने का प्रयास करना चाहिए-


झूठ बोलने की आदत- झूठ बोलना सबसे बुरी आदतों में से एक है. जो लोग झूठ बोलते हैं वे भरोसे के काबिल नहीं मानें जाते हैं. ऐसे लोगों की सच्चाई जब अन्य लोगों को ज्ञात होती है तो वे दूरी बना लेते हैं. झूठ बोलने वाले व्यक्ति को सम्मान की दृष्टि से भी नहीं देखा जाता है.


धोखा- चाणक्य का मानना है कि अपने स्वार्थ के लिए कभी किसी को धोखा नहीं देना चाहिए. धोखा देने वाले व्यक्ति को धन की देवी लक्ष्मी जी का भी आशीर्वाद प्राप्त नहीं होता है. यदि किसी कारण सफलता मिल भी जाए तो वो अधिक समय तक कायम नहीं रहती है. धोखा देने वालों से सभी बचकर रहते हैं.


लालच- चाणक्य के अनुसार लालच एक बुरी आदत है. चाणक्य ने लोभ को सबसे बुरी आदतों में से एक माना है. लोभ करने वाले व्यक्ति के जीवन से सुख और शांति नष्ट हो जाती है. ऐसा व्यक्ति सदैव विचलित रहता है. लोभ के कारण वो कभी संतुष्ट नहीं हो पाता है. लोभ से दूर रहकर ही सच्ची सफलता प्राप्त होती है.


यह भी पढ़ें
Chandra Grahan 2021: साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण है महत्वपूर्ण, वृष और वृश्चिक राशि वाले रहें सावधान


Safalta Ki Kunji: बिजनेस में अपार सफलता दिलाती हैं ये बातें, आप भी जानें