Chanakya Niti : आज के काम को कल पर टालने वालों को कभी नहीं मिलती है सफलता, इस बुरी आदत को दूर करें
Chanakya Niti Motivational Quotes in Hindi: चाणक्य नीति कहती है कि जीवन में सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो आलस से दूर रहता है और समय की कीमत को जानता है.
Chanakya Niti Motivational Quotes in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार हर व्यक्ति जीवन में सफल होना चाहता है. लेकिन सफलता सोच लेने भर से नहीं मिलती है. इसके लिए परिश्रम और हर संभव जतन करने होते हैं, तभी व्यक्ति को सफलता प्राप्त होती है. सफलता की पहली शर्त परिश्रम यानि मेहनत है.
कोई भी लक्ष्य बिना परिश्रम के प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसलिए सफलता का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है. जीवन में लक्ष्य को पाना है तो चाणक्य की कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखें. आइए जानते हैं चाणक्य की अनमोल बातें-
गलत आदतों से दूर रहकर ही सफलता प्राप्त होती है
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. गलत आदतें व्यक्ति को लक्ष्य से भटकाने का कार्य करती हैं. व्यक्ति जब लक्ष्य से भटक जाता है तो सफलता उससे काफी दूर हो जाती है. सफलता के लिए व्यक्ति को बहुत संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए व्यक्ति को गलत आदतों से दूर रहना चाहिए. जीवन में यदि बड़ी सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो गलत आदतों का तुरंत त्याग कर दें.
गलत आदतें प्रतिभा को नष्ट करती हैं
चाणक्य के अनुसार गलत आदतें, व्यक्ति की प्रतिभा का भी नाश करती हैं. गलत आदतों से घिरा व्यक्ति सही और गलत का अंतर भी भूल जाता है, जिस कारण कभी कभी उसे अपयश भी प्राप्त होता है. आचार्य चाणक्य की मानें तो गलत आदतें व्यक्ति को जल्दी प्रभावित करती हैं. इसलिए व्यक्ति इन आदतों को तरफ कब आकर्षित हो जाता है, उसे पता ही नहीं चलता है. जब परिणाम प्रभावित होने लगते हैं.
आज के कार्य को कल पर न टालें
चाणक्य के अनुसार यदि जीवन में बड़ी सफलता प्राप्त करनी है तो आलस का त्याग करें. आज के काम को कभी कल पर टालें. जो लोग ऐसा करते हैं, वे स्वयं के साथ बहुत बड़ा धोखा करते हैं. ऐसे व्यक्ति से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती है. जीवन में धन का संकट खड़ा हो जाता है. इसलिए समय पर कार्यों को पूरा करने की आदत डालनी चाहिए, इसी में सफलता छिपी है.
यह भी पढ़ें:
Ishta Devata Calculator: राशि से लगाएं अपने इष्ट देव का पता, मिथुन राशि वाले लक्ष्मी जी की करें पूजा
Chandra Grahan 2021: साल का आखिरी चंद्र ग्रहण कब लगेगा? जानें डेट, टाइम और सूतक काल