Chanakya Niti : सच्चा मित्र इन स्थितियों में कभी नहीं छोड़ता है साथ, जानें आज की चाणक्य नीति
Chanakya Niti For Motivation in Hindi : चाणक्य नीति कहती है कि मित्रता बहुत सोच समझ कर करनी चाहिए. आचार्य चाणक्य ने सच्चे और अच्छे मित्र की कुछ विशेषताएं भी बताई हैं.
![Chanakya Niti : सच्चा मित्र इन स्थितियों में कभी नहीं छोड़ता है साथ, जानें आज की चाणक्य नीति Chanakya Niti In Hindi Motivation Hindi Success In Life A True Friend Supports In Times Of War Hunger Accident Chanakya Niti : सच्चा मित्र इन स्थितियों में कभी नहीं छोड़ता है साथ, जानें आज की चाणक्य नीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/18/7bf1cc6a7b77a477b165f244a7ea3e47_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti For Motivation in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार सच्चा मित्र कभी आपको मुसीबत में नहीं देख सकता है. व्यक्ति के सुख-दुख में सच्चा मित्र एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़ा रहता है. जिस व्यक्ति के पास सच्चे और अच्छे मित्र हैं, वो इस धरती के सबसे भाग्यशाली व्यक्ति में से एक है. चाणक्य ने अच्छे मित्र की कुछ विशेषताएं बताई हैं, इन्हें आपको भी जानना चाहिए-
आतुरे व्यसने प्राप्ते दुर्भिक्षे शत्रुसंकटे ।
राजद्वारे श्मशाने च यस्तिष्ठति स बान्धवः ।।
चाणक्य नीति के इस श्लोक का अर्थ ये है कि अच्छा मित्र वही है जो इन स्थितियों में पीछे न हटे और साथ खड़ा रहे ये स्थितियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
आवश्यकता पड़ने पर साथ खड़ा रहे- चाणक्य नीति कहती है कि सच्चा मित्र जरूरत पड़ने पर सदैव साथ खड़ा रहता है. पीछे नहीं हटता है.
दुर्घटना के समय मदद करे- चाणक्य नीति के अनुसार सच्चा मित्र दुर्घटना के समय मदद के लिए तैयार रहता है. दुर्घटना के समय छोड़कर नहीं जाता है, मदद करता है.
अकाल पड़ने पर सहयोग करे- चाणक्य नीति के अनुसार सच्चा मित्र अकाल पड़ने या बड़ी विपत्ति आने पर हर प्रकार से सहयोग करता है.
युद्ध चल रहा हो तो साथ निभाए- चाणक्य नीति कहती है कि युद्ध के समय सच्चे मित्र कभी छोड़कर नहीं जाते हैं. इस विषम परिस्थिति में भी हर प्रकार से सहयोग प्रदान करते हैं.
जब राजा के दरबार मे जाना पड़े- चाणक्य नीति कहती है कि जब राजा या किसी वरिष्ठ और उच्च पद आसीन व्यक्ति से मिलने की बात आए तो सच्चा मित्र मार्ग दर्शन प्रदान करता है.
श्मशान घाट जाना पड़े- चाणक्य नीति कहती है कि सच्चा मित्र दुख की घड़ी में भी साथ नहीं छोड़ता है. कितनी ही बड़ी पीड़ा क्यों न हो सच्चा मित्र सदैव साथ खड़ा रहता है.
Chanakya Niti : ये तीन बातें ही व्यक्ति को फर्श से अर्श पर पहुंचा देती हैं, जानें आज की चाणक्य नीति
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)