Chanakya Niti in Hindi: नीति-शास्त्र के ज्ञाता आचार्य चाणक्य की कई सीख लोगों के बहुत काम आती है. चाणक्य की नीतियों का जीवन (Life) में अनुसरण कर कई तरह की परेशानियों से बचा जा सकता है. इसी तरह सामाजिक मान-सम्मान (Social Respect) को लेकर भी चाणक्य एक सच बताते हैं, जो आज के समय में एकदम सटीक बैठती है.
चाणक्य की ये नीतियां जीवन को सूत्रबद्ध तरीके से सुखी, सफल और उद्देश्यपूर्ण बनाने के लिए कारगर मानी जाती है. हम सभी एक सामाजिक परिवेश (Society) में रहते हैं, जहां हमें लोगों का मान-सम्मान करने, आदर-सत्कार करने और मदद करने की सीख दी जाती है और यह बहुत जरूरी भी है.
लेकिन समाज में कई तरह के लोग रहते हैं. इनमें से कई लोग तो आपका फायदा भी उठा लेते हैं. इसलिए चाणक्य ऐसे लोगों के बारे में बताते हैं जिनका आदर-सत्कार या मेजबानी करने का कोई लाभ नहीं है. ऐसे लोगों की पहचान कर आपको इनसे बचकर रहने की जरूरत है.
सामाजिक दायरे में कई लोग रहते हैं. लेकिन कुछ ऐसे लोग होते हैं, जिन्हें हम पंसद नहीं करते. लेकिन इसके बावजूद हमें उनकी मेजबानी करनी पड़ती है. क्योंकि इनकी मेजबानी करना जरूरी हो जाता है या हम 'ना' नहीं कह पाते, इसलिए हमें इसकी मेजबानी करनी पड़ती है. चाणक्य ऐसे लोगों के बारे में बताते हैं, जिनका बहुत अधिक मान-सम्मान या सत्कार करने से बचना चाहिए.
ऐसे लोगों की आवभगत करने का कोई फायदा नहीं
- फायदा उठाने वाले: ऐसे लोगों की परवाह करना बंद कर दें जो आपका फायदा उठा रहे हैं. यानी जरूरत पड़ने पर ही आपको याद करते हैं, आपसे बात करते हैं या फिर आपके घर आते हैं. ऐसे लोगों को आपको स्वीकार नहीं करना चाहिए और ना ही अधिक सम्मान देना चाहिए. ऐसे लोग अपना काम निकल जाने के बाद नजर भी नहीं आएंगे.
- दूसरों को दुख पहुंचाने वाले: जो लोग दूसरों को जानबूझकर कष्ट पहुंचाते हैं और उन्हें इसका कोई पश्चाताप भी नहीं होता. ऐसे लोगों से तुरंत दूरी बना लें. यदि ये लोग बार-बार ऐसे काम करते हैं तो आपको इनका आदर-सत्कार भी नहीं करना चाहिए.
- दिखावा करने वाले: कुछ लोग दूसरों के सामने तो बहुत अच्छे बनते हैं. लेकिन यही लोग पीठ पीछे बुराई भी करते हैं. चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगों की आवभगत करने का आपको कोई लाभ नहीं. क्योंकि आप इनके लिए जितना भी कर लें. ये आखिर में आपको बुरा ही साबित कर देंगे.
ये भी पढ़ें: Chankya Niti: पुरुषों को सीक्रेट रखनी चाहिए ये बातें, राज खुल गया तो होगी जग हंसाई
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.