Chanakya Niti in Hindi Status: चाणक्य के अनुसार धन को लेकर जो व्यक्ति सावधान और जागरूक नहीं रहते हैं वे आगे चलकर जीवन में गंभीर परेशानियों का सामना करते हैं. चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को कई विषयों की अच्छी जानकारी और समझ थी. चाणक्य को अर्थशास्त्र के साथ साथ, राजनीति शास्त्र, कूटनीति शास्त्र और सैन्य विज्ञान आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों का श्रेष्ठ ज्ञान था.


आचार्य चाणक्य विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय के आचार्य थे. तक्षशिला में आचार्य चाणक्य विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों के बारे में शिक्षित किया करते थे. चाणक्य ने धन के बारे में अपनी चाणक्य नीति में प्रमुखता से वर्णन किया है. चाणक्य का मानना था कि धन व्यक्ति के लिए अत्यंत अवश्यक साधन है. चाणक्य ने लक्ष्मी जी को धन की देवी बताया है. चाणक्य के अनुसार जो लोग धनवान बनना चाहते हैं और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद प्रदान करना चाहते हैं तो उन्हें कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए-


परिश्रम करो और आगे बढ़ो
चाणक्य के अनुसार जो लोग परिश्रम करने से घबराते हैं, आलस को त्याग नहीं पाते हैं वे कभी जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर पाते हैं. जीवन में यदि धनवान बनना है और सफलता प्राप्त करनी है तो कठोर परिश्रम के लिए व्यक्ति को सदैव तैया रहना चाहिए. लक्ष्मी जी परिश्रम करने वालों को अपना आशीर्वाद जरूर प्रदान करती है. धनवान बनाने के लिए कठोर परिश्रम करना पड़ता है.


श्रेष्ठ गुणों को अपनाएं
चाणक्य के अनुसार जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी चीज है, श्रेष्ठ गुण. जो व्यक्ति अपने आचरण में श्रेष्ठ गुणों को शामिल कर लेता है, उसके लिए कुछ भी पाना असंभव नहीं होता है. ऐसे व्यक्ति को लक्ष्मी जी पसंद करती हैं और समय आने पर अपनी कृपा प्रदान करती हैं.


स्वार्थ की भावना का त्याग करो
चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को स्वार्थी नहीं होना चाहिए. उसे जो कुछ भी प्राप्त करना है उसे अपने परिश्रम, ज्ञान और अनुभव से प्राप्त करना चाहिए. जो लोग सफलता प्राप्त करने के लिए गलत मार्गों को अपनाते हैं, उनके पास लक्ष्मी जी अधिक दिनों तक नहीं रहती हैं.


यह भी पढ़ें:
Jyeshtha Amavasya 2021: अमावस्या की तिथि कब होगी आरंभ और समाप्त, जानें समय और इस दिन का पंचांग