Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियां व्यक्ति को हर क्षेत्र में सफलता दिलाने के लिए मददगार साबित होती है. फिर चाहे वो वैवाहिक जीवन, नौकरी, राजनीति ही क्यों न हो. चाणक्य ने जीवन के हर पहलुओं पर विस्तार से नीति शास्त्र में वर्णन किया है. चाणक्य कहते हैं कि कामयाबी पाना है तो कुछ बातों की गांठ बांध लेनी चाहिए तभी सफलता मिलेगी. चाणक्य के अनुसार बिना नियम और अनुशासन से मिली सफलता कभी स्थाई नहीं होती. बुलंदियों को छूना है तो मेहनत के साथ चाणक्य की इन बातों पर भी गौर करें.


दूसरों की गलतियों से सीखें



  • आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जीवन में परिश्रम के अतिरिक्त भी कुछ चीजों का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को दूसरों की गलतियों से सबक जरूर लेना चाहिए ताकि भविष्य में आने वाली बाधाओं का सामना करने की रणनीति तैयार कर सकें. दूसरों ने जो गलती की ‌वो आपको न करनी पड़े इसलिए जरूरी है उसकी गलतियों पर विचार करें तो सफलता की राह आसान होगी.

  • चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति दूसरों की गलतियों से नहीं सीखता और खुद पर प्रयोग करता है उसे तरक्की के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है क्योंकि सिर्फ अपनी गलतियों से सीखेंगे तो उम्र भी कम पड़ जाएगी. दूसरों की गलतियों का मजाक उड़ाना बहुत आसान हैं लेकिन उनकी गलतियों से सीख लेना बहुत मुश्किल है.


जो बीत गई सो बात गई


बुद्धिमान और समझदार व्यक्ति वही है जो वर्तमान और भविष्य को ध्यान में रखते हुए काम  करे. जो समय बीत गया उस पर अफसोस करने की बजाय आगे की प्लानिंग करें. उदाहरण के तौर पर कई बार व्यापर में लोगों का घाटा हो जाता है. ऐसे में नुकसान पर पछताने की बजाय मौजूदा समय पर फोकस करना चाहिए. जो व्यक्ति नुकसान पर रोने की बजाय घाटा कैसे हुआ, क्यों हुआ इस पर विचार करता है और दोबारा नए तरीके से रणनीति बनाता है उसे सफलता जरूर मिलती है.


Chanakya Niti: ये 3 साथी मरते दम तक निभाते हैं साथ, इन्हें कभी अपने से दूर न करें


Chanakya Niti: इन 4 चीजों को अपनाने में कभी संकोच न करें, चमका सकते हैं आपका भविष्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.