Chanakya Niti For Motivation in Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार मनुष्य का ये कर्तव्य है वो दूसरों की मदद करें. बुरे वक्त में सहयोग प्रदान करे. जो ऐसा नहीं कर पाते हैं उन्हें संकट की घड़ी में पछताना पड़ता है. एक दूसरे के सहयोग से ही इस मनुष्य अपने जीवन को सफल और सार्थक बना सकता है.
लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा जब मनुष्य पर होती है तो रंक भी राजा बन जाता है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद व्यक्ति के मान सम्मान में वृद्धि करता है. कलियुग में लक्ष्मी जी का आशीर्वाद महत्वपूर्ण माना गया है. चाणक्य नीति के अनुसार जिस पर लक्ष्मी जी की कृपा होती है उसके जीवन में सुख-समृद्धि तो आती ही है साथ ही साथ वैभव की भी प्राप्त होती है. धन प्राप्त होने पर जीवन सुगम और सरल बन जाता है. लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त करनी है तो भूलकर भी ये काम नहीं करने चाहिए. ये काम कौन से हैं, आइए जानते हैं-
दूसरों को न सताएं- चाणक्य नीति कहती कि जब व्यक्ति के पास पद, प्रतिष्ठा और धन आता है तो गंभीर हो जाना है. जीवन में जब इन तीनों चीजों की प्राप्ति हो तो अत्यंत विनम्र हो जाना चाहिए. अहंकार भूलकर भी नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही पद और प्रतिष्ठा के अहंकार में आकर कभी किसी कमजोर व्यक्ति को नहीं सताना चाहिए. ऐसा करने से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं और साथ छोड़कर चली जाती हैं.
परिश्रम करने वालों का सम्मान करें- चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग परिश्रम करने वालों का सम्मान नहीं करते हैं, वे कभी लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं कर पाते हैं. परिश्रम करने वालों का कभी अपमान नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें
माता-पिता के लिए 'श्रवण कुमार' से कम नहीं होते हैं ऐसे लड़के जिनका नाम इन 'अक्षर' से होता है शुरू
फिल्म, एंटरटेनमेंट और फैशन के फील्ड में इस राशि की लड़कियों को मिलती है जल्द सफलता