Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, जो इन बातों का रखता है ध्यान
Motivation Thought in Hindi: चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार लक्ष्मी जी की कृपा से जीवन में सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है. चाणक्य की इन बातों से लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न.
![Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, जो इन बातों का रखता है ध्यान Chanakya Niti Motivational Quotes Goddess of wealth Lakshmi ji is happy the one who takes care of these things Chanakya Niti: धन की देवी लक्ष्मी जी होती हैं प्रसन्न, जो इन बातों का रखता है ध्यान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/21/f3f83095aef48b08fd2cf41302ee5331_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Niti Quotes in Hindi: चाणक्य नीति के अनुसार धन के मामले में व्यक्ति को गंभीर और जागरूक रहना चाहिए. लक्ष्मी जी की कृपा जीवन को सरल और सुगम बनाती है. चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य को आचार्य चाणक्य और कौटिल्य के नाम से भी जाना जाता है. चाणक्य का संबंध अपने समय के विश्व प्रसिद्ध तक्षशिला विश्वविद्यालय से था. चाणक्य को अर्थशास्त्र की गहरी समझ थी.
चाणक्य नीति के अनुसार लक्ष्मी जी धन की देवी हैं. भौतिक युग में धन का विशेष महत्व है. धन का संबंध सुख-समृद्धि से है. लक्ष्मी जी को वैभव की देवी भी कहा गया है. जिस व्यक्ति के पास धन होता है, उसके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. ऐसे व्यक्ति सम्मान भी प्राप्त करते हैं. चाणक्य के अनुसार इन कामों को करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती हैं-
समय पर कार्यों को पूर्ण करना
चाणक्य नीति कहती है जो लोग अपने कार्यों को समय पर पूरा करते हैं उन पर लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. समय पर कार्यों को पूर्ण करने वालों को सम्मान प्राप्त होता है.
आलस से लक्ष्मी जी नाराज हो जाती हैं
चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग आलस से घिरे रहते हैं और आज के कार्य को कल पर टालते हैं ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी का आशीर्वाद कभी प्राप्त नहीं होता है. ऐसे लोग अवसरों का लाभ भी नहीं उठा पाते हैं.
क्रोध और अहंकार से दूर रहें
चाणक्य नीति कहती है कि जो लोग क्रोध और अहंकार करते हैं उन्हें लक्ष्मी जी कभी अपना आशीर्वाद नहीं देती हैं. यदि जीवन में सफलता प्राप्त करनी है तो क्रोध और अहंकार से दूर रहना चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Astrology : इस राशि की लड़कियां जब बोलने पर आती हैं तो सामने वाले की बोलती कर देती हैं बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)