Chanakya Niti in Hindi, Chanakya Niti Quotes in Hindi: हर व्यक्ति जीवन में धनवान बनना चाहता है. लक्ष्मी जी को धन की देवी माना गया है. भौतिक युग में जिसके पास लक्ष्मी जी का आशीर्वाद है, उसे सुख-सुविधाओं की कोई कमी नहीं रहती है. ऐसे व्यक्ति को हर स्थान पर सम्मान भी प्राप्त होता है. लक्ष्मी जी की कृपा से वैभव में भी वृद्धि होती है जब व्यक्ति के पास धन होता है तो आत्मविश्वास में भी वृद्धि होती है. सफलता में आत्मविश्वास का विशेष योगदान माना गया है.


लक्ष्मी जी को कुछ कार्य पसंद नहीं है. इसलिए जो लोग धनवान बनना चाहते हैं और लक्ष्मी जी का आशीर्वाद पाना चाहते हैं, वे ये काम कभी न करें. इन कामों को करने से लक्ष्मी जी नाराज होती हैं. ये कार्य कौन से हैं, आइए जानते है-


क्रोध- चाणक्य नीति कहती है कि क्रोध करने वाले को लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त नहीं होती है. क्रोध करने वाला व्यक्ति क्रोध के समय सही और गलत का भेद भूल जाता है. जिस कारण गलत कदम उठा लेता है. क्रोध को एक अवगुण माना गया है. क्रोध करने वाले व्यक्ति को सम्मान प्राप्त नहीं होता है. इससे हर कोई दूरी बनाना ही उचित समझता है.


लालच- चाणक्य नीति कहती है लोभ यानि लालच सभी प्रकार के अवगुणों में वृद्धि करता है. इससे दूर रहना चाहिए. लोभ करने वाले व्यक्ति को लक्ष्मी जी कभी पसंद नहीं करती हैं.


अहंकार- चाणक्य नीति कहती है कि अहंकार करने वालों को लक्ष्मी जी कभी पसंद नहीं करती है. अहंकार व्यक्ति का सबकुछ नष्ट कर देता है. इस बुरी आदत से बचने के लिए हर संभव प्रयास करने चाहिए.


आलस- चाणक्य नीति के अनुसार आलस करने वाला व्यक्ति कभी अपने लक्ष्य को नहीं पाता है. आलसी व्यक्ति को लक्ष्मी जी अपना आशीर्वाद कभी नहीं देती हैं. आलसी व्यक्ति सदैव लाभ के अवसरों को खोता है.


धन का व्यय- चाणक्य नीति कहती है कि धन का व्यय बहुत सोच समझ कर करना चाहिए. जो लोग आय से अधिक धन का व्यय करते हैं, वे सदैव धन की कमी से परेशान रहते हैं. लक्ष्मी जी की कृपा ऐसे लोगों को प्राप्त नहीं होती है. धन की बचत और रक्षा करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें:
Shani Dev : शनि देव का माघ मास के पहले शनिवार कर लें ये उपाय, साढ़े साती और ढैय्या से मिलेगी राहत


Weekly Horoscope: वृषभ, तुला और मकर राशि वाले रहें सावधान हो सकता है नुकसान, जानें सभी राशियों का साप्ताहिक राशिफल