Chanakya Niti: लक्ष्मी जी उन लोगों को नहीं देती हैं अपना आशीर्वाद जो करते हैं ये बड़ी गलतियां
Chanakya Niti For Motivation: चाणक्य नीति के अनुसार धन की प्राप्ति जीवन में तभी होती है जब व्यक्ति इन गलतियों को भूलकर भी नहीं करता है. आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति.
Chanakya Niti For Motivation, Chanakya Neeti In Hindi : चाणक्य नीति के अनुसार धन प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का सदैव ध्यान रखना चाहिए. आचार्य चाणक्य के अनुसार धन की देवी लक्ष्मी हैं. कलियुग में लक्ष्मी जी को विशेष स्थान प्राप्त है. लक्ष्मी जी की कृपा जब व्यक्ति पर होती है तो धन की प्राप्ति होती है. लक्ष्मी जी का आशीर्वाद मनुष्य को सुख-समृद्धि भी प्रदान करता है. धन आने पर व्यक्ति का विकास होता है. लेकिन लक्ष्मी जी तब नाराज हो जाती हैं जब व्यक्ति इन गलतियों को करने लगता है. ये गलतियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-
स्वयं को सबसे योग्य समझने की भूल कभी न करें
चाणक्य नीति कहती है कि स्वयं को दूसरों से श्रेष्ठ या अधिक योग्य समझना अहंकार की निशानी है. इससे बचना चाहिए. जब व्यक्ति अहंकार से घिर जाता है तो उसकी प्रतिभा नष्ट होने लगती है. ऐसे व्यक्ति आगे चलकर चुनौतियों का सामना करते हैं. लक्ष्मी जी भी ऐसे लोगों को छोड़कर चली जाती हैं. अहंकार लक्ष्मी जी को बिल्कूल भी पसंद नहीं है. इसलिए इससे बचना चाहिए.
कठोर वाणी का प्रयोग नहीं करना चाहिए
चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को सदैव ऐसी वाणी बोलनी चाहिए सुनने वाले के कानों को मधुर लगे. कहने का अर्थ है कि मनुष्य को हमेशा मधुर वाणी बोलनी चाहिए. मीठी वाणी बोलने वाले जीवन में अधिक तरक्की करते हैं. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं. हर स्थान पर इनका सम्मान होता है, वहीं जब मधुर वाणी के स्थान पर कर्कश और कड़वे वचन बोलने लगता है, उसकी लोकप्रियता कम हो जाती है. लक्ष्मी जी भी नाराज हो जाती है. लक्ष्मी जी के नाराज होने से वैभव में कमी आती है, परेशानी और बाधाएं बढ़ जाती हैं.
Shani Dev : शनि देव की बनी हुई है इन राशियों पर विशेष दृष्टि, जानें राशिफल