Chanakya Niti, Motivational Quotes in Hindi, Chanakya Niti For Motivation: चाणक्य कहते हैं कि जहां सफलता में सुख है तो वहीं असफलता में सीख. असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है. चाणक्य के अनुसार सफल होने का कोई रहस्या या फॉर्मूला नहीं होता है. यह व्यक्ति की अपने लक्ष्य के प्रति तैयारी, कठिन परिश्रम और असफलता से सीखने का प्रतिफल है.


दोनों में अंतर इतना है कि सफलता दुनिया से व्यक्ति का परिचय कराती है वहीं असफलता आपको दुनिया का परिचय कराती है. चाणक्य ने असफलता से उन तीन बातों को सीखने के लिए कहा है जो आपको सफलता तक पहुंचाएगी.


प्रयास जारी रखें


चाणक्य कहते हैं कि जो व्यक्ति असफल होने पर डर के मारे अपने फैसले बदल देते हैं वह कभी कामयाब नहीं हो सकते. ये कड़वा सच है कि सफलता का रास्ता निराशा और असफलताओं से होकर ही गुजरता है. अगर किसी काम में विपल हो गए हैं तो निराश न हों प्रयास जारी रखें.


जब तक सफलता प्राप्त न हो जाए व्यक्ति को रूकना नहीं चाहिए, क्योंकि असफलता का मुख्य कारण कहीं न कहीं हमारे परिश्रम में कमी रहा जाना होता है. चाणक्य कहते हैं कि असफलता वह मसाला है जो सफलता को स्वादिष्ट बनाता है. कड़ी मेहनत के बाद जो कामयाबी मिलती है, उससे जीवन सार्थक बनता है.


आलोचनाओं को करें अनसुना


आलोचनाएं मन में नकारात्मक भाव लाती हैं. असफलता मिलने पर आलोचनाओं का दौर शुरू हो जाता है लेकिन चाणक्य ने बताया है कि आलोचनाओं को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकाल देना ही बेहतर है. इन्हें अनसुना कर और  लोगों की परवाह किए बगैर अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रह क्योंकि सफल होने के बाद जो कल तक आपकी आलोचना करते थे वही व्यक्ति सफल होने पर बधाई देने वालों की पंक्ति में सबसे आगे दिखाई देंगे.


आत्मचिंतन है सबसे जरूरी


चाणक्य कहते हैं कि जब मेहनत के बाद भी कामयाबी न मिले तो उस पर रोने की बजाय आत्मचिंतन करें कि आखिर कहां कमी रह गई थी. उन कमियों पर काम कर लिया तो अगली बार सफलता खुद आपका दरवाजा खटखटाएगी. इसके लिए जरूरी है धैर्य और आत्मविश्वास. जब बुरा वक्त चल रहा हो तो ये दोनों ही सबसे बड़ी ताकत होती. धैर्य रखेंगे तो कमियों को खूबियों में बदलने समझ रख पाएंगे


Chanakya Niti: कुल का नाम रोशन करती है ऐसी संतान, खुशहाल रहता है पूरा परिवार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.