नई दिल्लीः आचार्य चाणक्य की नीतियां वर्तमान जीवन में काफी लाभदायक हैं. जीवन की हर चुनौती में आप चाणक्य नीति का इस्तेमाल कर सकते हैं. चाणक्य राजनीति और अर्थशास्त्र के ज्ञाता थे. चाणक्य नीति में मानव-समाज से संबंधित हर चीज के बारे में जिक्र किया गया है. तो चलिए जानते हैं चाणक्य की उन नीतियों के बारे में जो वर्तमान जीवन में आपके लिए काफी लाभकारी है.
चाणक्य नीति के मुताबिक जो इंसान अपनी प्रेमिका या पत्नी को सुरक्षा का अहसास कराता है उनके बीच कभी प्यार कम नहीं होता है. हर स्त्री अपने पति में पिता का स्वरूप देखती है.
दुश्मन आपको हमेशा उकसाएगा, ताकि आपको क्रोध आए. क्रोध में इंसान की ताकत और विवेक आधा हो जाता है. जिसका फायदा आपके शत्रु को मिलता है. शत्रु के उकसावे पर तुरंत रिएक्शन नहीं देना चाहिए, बल्कि सही समय का इंतजार करना चाहिए.
चाणक्य नीति के मुताबिक जिस स्थान पर मान-सम्मान न हो, रोजगार की व्यवस्था नहीं हो, शिक्षा नहीं हो, जहां रहने वाले लोगों में कोई गुण नहीं हो, वहां घर नहीं बनाना चाहिए.
चाणक्य नीति के अनुसार अपने दुश्मन से कभी घृणा नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से आप उसके बारे में सोचने-समझने की ताकत खो देते हैं. जिस कारण आप केवल उसकी कमजोरी देख पाते हैं और आप उसकी ताकत नहीं देख पाते. हमेशा अपने दुश्मन को एक दोस्त की तरह देखना चाहिए. शत्रु के बारे में हर छोटी बड़ी जानकारी इकट्ठा करनी चाहिए.
एक बुद्धिमान इंसान को कभी भी अपनी आर्थिक तंगी की चर्चा किसी दूसरे से नहीं करनी चाहिए. अगर आप आर्थिक नुकसान से गुजर रहे हैं, तो इस बात को खुद तक सीमित रखें.