Chanakya Niti: पैसों के लिए इन 3 चीजों का कभी न छोड़ें साथ, न घर के रहेंगे न घाट के
Chanakya Niti: चाणक्य ने धन को लेकर कई नीतियां बताई है. चाणक्य कहते हैं कि चंद रुपयों के लिए मनुष्य ऐसी चीजों का साथ छोड़ देता है जो न सिर्फ मूर्खता है बल्कि ऐसा व्यक्ति कंगाली की कगार पर चला जाता है.
Chanakya Niti: आजीविका के लिए धन बहुत आवश्यक है. व्यक्ति धन कमाने के लिए हर संभव प्रयास करता है. मां लक्ष्मी को बहुत चंचल माना गया है. जहां धन की कद्र नहीं होती, इसका घमंड किया जाता है ऐसे व्यक्ति को राजा से रंक बनने में देर नहीं लगती. चाणक्य ने धन को लेकर कई नीतियां बताई है. चाणक्य कहते हैं कि चंद रुपयों के लिए मनुष्य ऐसी चीजों का साथ छोड़ देता है जो न सिर्फ मूर्खता है बल्कि ऐसा व्यक्ति कंगाली की कगार पर चला जाता है. पैसा हाथ से जाने पर दुबारा कमाया जा सकता है, लेकिन धन कमाने के चक्कर में अगर इन तीन चीजों को खो दिया तो उन्हें वापस पाना बहुत मुश्किल है.
आत्मसम्मान
आत्मसम्मान व्यक्ति की वह पूंजी है जिसे कभी खरीदा नहीं जा सकता. धन कमाने से कई ज्यादा कठिन है आत्मसम्मान पाना. खोए हुए धन को पुन: प्राप्त किया जा सकता है लेकिन एक बार आत्म सम्मान पर चोट लग जाए तो व्यक्ति तिल-तिल मरता है. पैसा कमाने के लिए कभी अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को दांव पर न लगाएं. ऐसे मनुष्य न घर के रहते हैं न घाट के. चाणक्य के अनुसार पैसों के नशे में चूर व्यक्ति की तुलना में एक आत्मसम्मान से परिपूर्ण इंसान अधिक धनवान होता है.
धर्म
जो दृढ राखे धर्म को, नेहि राखे करतार. अर्थात जहां धर्म नहीं, वहां विद्या, लक्ष्मी. स्वास्थ्य आदि का भी अभाव होता है, धर्म रहित व्यक्ति शून्य के समान है. चाणक्य कहते हैं कि धन के लिए कभी धर्म का त्याग नहीं करना चाहिए. पैसों के लिए धर्म का साथ छोड़ने वाला मनुष्य अपनी प्रतिष्ठा खो देता है साथ ही लालच का भाव उसे अधर्म के मार्ग पर ले जाता है.
प्रियजन
जब रिश्तों के बीच पैसा आ जाए तो वहां दरार आ ही जाती है. चाणक्य कहते हैं कि प्यार, परिवार के लिए पैसों का त्याग करने से कभी गुरेज नहीं करना चाहिए क्योंकि पैसा पलभर का साथ देगा लेकिन आपके चाहने वाले मरते दम तक साथ निभाएंगे. पैसों का गुरूर रिश्तों में खटास ला देता है. एक बार रिश्तों की डोर टूट गई तो इसे दोबार जोड़ भी लेंगे तो एक गांठ जरूर लगी रहेगी. इसलिए प्रेम को कभी पैसों से न तोलें.
Chanaya Niti: बुरे वक्त में अपनाएं ये 3 तरकीब, कोई बाल भी बांका नहीं कर पाएगा
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.