एक्सप्लोरर
Advertisement
Chanakya Niti: पैसा आने पर न करें ये काम, एक गलती से घर से चली जाएगी लक्ष्मी
Chanakya Niti: चाणक्य नीति ज्ञान का अद्भुत भंडार है. चाणक्य नीति में मनुष्य की गलतियों को पेड़ का रूप बताया है. जिससे मनुष्य के जीवन में 5 तरह की परेशानियां आती हैं. आइए जानते हैं.
Chanakya Niti: चाणक्य नीति ज्ञान का अद्भुत भंडार है. युवाओं, वैवाहिक जीवन, आर्थिक परेशानियों के लिए ये नीतियां रामबाण मानी गई है. सफलता पाने के लिए चाणक्य के अनमोल विचार जीवन में जरूर अपनाना चाहिए. मुश्किल वक्त में कौन साथ देगा और कौन किनारा कर लेगा चाणक्य ने बखूबी बताया है. चाणक्य नीति में मनुष्य की गलतियों को पेड़ का रुप बताया है. जिससे मनुष्य के जीवन में 5 तरह की परेशानियां आती हैं. आइए जानते हैं.
आत्मापराधवृक्षस्य फलान्येतानि देहिनाम् ।
दारिद्रयरोग दुःखानि बन्धनव्यसनानि च॥
- चाणक्य ने इस श्लोक में बताया है कि मनुष्य के कर्म ही उसे अच्छे-बुरे का परिणाम देते हैं. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति की गलतियां एक पेड़ के समान होती हैं जो उसे कर्म के आधार पर दरिद्रता, दुख, रोग, बंधन और विपत्तियों के फल स्वरूप सजा देती है. ये सजा रूपी फल मनुष्य के अपराध के अनुसार उसे जीवन में प्राप्त होते हैं.
- जो जैसा बोता है वैसा ही पाता है. चाणक्य कहते हैं कि धन का संचन करने वालों पर लक्ष्मी सदा मेहरबार रहती हैं लेकिन जो लोग धन होने पर उसकी कद्र नहीं करते ऐसे लोगों से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और घर में दरिद्रता छा जाती है.
- नैतिक तरीके से कमाए धन का एक हिस्सा दान और सतकर्मों में जरूर लगाना चाहिए. जो धनवान होने पर भी कंजूसी करते हैं उन्हें पास कभी लक्ष्मी नहीं ठहरती और पैसा पानी की तरह खर्च हो जाता है. सारी कमाई नष्ट हो जाती है.
- किसी को दुख या धोखा देकर कमाया पैसा कभी फलता नहीं है. ऐसे लोगों की सारी पूंजी का नाश हो जाता है. व्यक्ति कंगाली की राह पर आ जाता है. धन आने पर कभी इस तरह गलतियां न करें. इससे न सिर्फ धन हानि होगी बल्कि रोग, दरिद्रता और जीवन में कई तरह की विपत्तियों का सामना करना पड़ेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
स्वाति तिवारीस्तंभकार
Opinion