Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी से न कहें, हो सकती है धोखाधड़ी
Chanakya Niti: नीति शास्त्र में मनुष्य के कल्याण के लिए कई बातों का जिक्र किया है. अगर मनुष्य 3 बातों को किसी के सामने जाहिर न होने दे तो वो बिना सकंट के जीवन यापन कर सकता है.
![Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी से न कहें, हो सकती है धोखाधड़ी Chanakya Niti Never tell 3 things to anybody Increase chances of Fraud Chanakya Niti: ये 3 बातें कभी किसी से न कहें, हो सकती है धोखाधड़ी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/03/079c970d76894c75511d932251cccd52_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी नीतियों से चंद्रगुप्त को अखंड भारत का सम्राट बनाया था. नीति शास्त्र में मनुष्य के कल्याण के लिए कई बातों का जिक्र किया है. जिन बातों पर ठीक से ध्यान देकर व्यक्ति यदि उन्हें अपने जीवन में अमल करे तो वह एक सहज जीवन बीता कर सकता है. हम आपको बता रहे हैं चाणक्य नीति कहती है कि अगर मनुष्य 3 बातों को किसी के सामने जाहिर न होने दे तो वो बिना सकंट के जीवन यापन कर सकता है. आइए बताते हैं आपको चाणक्य के अनुसार क्या थीं वो 3 बातें.
1- दांपत्य जीवन से जुड़ी बातें
पति और पत्नी के बीच की बात जग जाहिर नहीं करना चाहिए. दाम्पत्य जीवन से जुड़ी बातें किसी से भी न साझा करें,फिर चाहे वो आपका करीबी मित्र ही क्यों न हो. पति-पत्नी के बीच की चर्चा बाहर चली गईं तो इससे वैवाहिक जीवन में दरार पड़ सकती है. ऐसा करने से न सिर्फ वैवाहिक जीवन औरों के सामने उपहास का विषय बन सकता है, बल्कि आप दोनों की छवि समाज में खराब हो सकती है.
2- आर्थिक नुकसान का जिक्र
नीति शास्त्र के अनुसार, किसी भी अंजान व्यक्ति के सामने धन की चर्चा नहीं करनी चाहिए. धन के मामले में किसी पर भी विश्वास कर पाना मुश्किल होता है.जिन्हें आर्थिक रूप से जीवन में परेशानी हो, किसी से कर्ज लिया हो, ये बातें खुद तक ही सीमित रखनी चाहिए. अगर ये बातें आपने दूसरों से कहीं तो वो लोग आपसे दूरी बनाना शुरू कर देंगे और हो सकता है इन बातों को गोपनीय न रखें.
3- धोखा मिलने पर
अगर आपके साथ धोखाधड़ी हुई है, तो इस बात का जिक्र सिर्फ परिवार वालों से करें.बाहरी व्यक्ति को ये बातें बताने से लोग आपकी काबीलियत पर सवाल उठाते हैं और कमजोर बुद्धि वाला समझते हैं.हो सकता है आपकी पीड़ा जानकर लोग कभी न कभी आपके साथ फरेब करने की कोशिश करें.
Kajari Teej 2022: इस दिन है कजरी तीज, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
Vat Purnima 2022: बरगद के पेड़ पर होता है इन देवताओं का वास, ये उपाय बीमारी को करेगा जड़ से खत्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)