Chanakya Niti : इन चीजों से कोई नहीं बच सकता है, यही दुनिया की रीति है
चाणक्य नीति (Chanakya Niti ) के अनुसार जीवन में आने वाले संकटों में व्यक्ति को डूबना नहीं चाहिए. उतार चढ़ाव जीवन का सत्य है. जैसे रात के बाद प्रकाश होना तय है. चाणक्य की शिक्षाएं व्यक्ति को निराशा से निकलने में मदद करती हैं.
Chanakya Niti : चाणक्य का ज्ञान उनकी नीति में छिपा है जिसे चाणक्य नीति कहा जाता है. जो व्यक्ति चाणक्य नीति का अध्ययन करते हैं और इसकी शिक्षाओं को अपने जीवन में उतारते हैं वे जीवन में आने वाले कष्टों से बचे रहते हैं. ऐसे लोगों के जीवन में कष्ट आ भी जाएं तो वे आसानी से इन पर विजय प्राप्त करते हैं. चाणक्य एक विद्वान होने के साथ एक कुशल अर्थशास्त्री भी थे. चाणक्य ने समाज को प्रभावित करने वाले प्रत्येक कारकों का बहुत ही सूक्ष्मता से अध्ययन किया. उनकी बताई शिक्षाएं व्यक्ति के जीवन को बदलने की क्षमता रखती हैं. आइए जानते हैं आज की चाणक्य नीति...
कमियों को लेकर नहीं करना चाहिए शोक
चाणक्य के अनुसार जीवन में संपूर्णता का भाव कभी नहीं आता है. कमी हर जगह है. इसलिए दुख में प्रसन्न होना और दुख में दुखी होना व्यर्थ है. ये जीवन के जरूरी तत्व हैं. जिनसे कोई भी व्यक्ति नहीं बच सकता है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसा कौन से कुल है जिसमें दोष नहीं है, ऐसा कौन सा रोग है जिसमें दुख न हो. ऐसा कोई इंसान नहीं है जिसके जीवन में दुख की घड़ी नहीं आई. इसलिए व्यक्ति की इन कमियों पर अधिक शोक नहीं करना चाहिए. बल्कि उसे अपने अन्य सकारात्मक गुणों में वृद्धि करने का प्रयास करना चाहिए ताकि उसके व्यक्तित्व में संपूर्णता का भाव उत्पन्न हो. क्योंकि निरंतर सुख किसी के जीवन में नहीं रहता है. आज दुख है तो कल सुख की प्राप्ति जरूर होगी. यह इस दुनिया की रीति है. जिसे कोई झुठला नहीं सकता है.
शिक्षा से बड़ा धन कोई नहीं है
आचार्य चाणक्य का कहना है कि रूप और यौवन से व्यक्ति कितना ही परिपूर्ण क्यों न हो, भलेही उसका जन्म बहुत ऊंचे कुल में हुआ हो लेकिन अगर उसके पास शिक्षा नहीं है यानि वो अगर विद्याहीन है तो उसकी स्थिति ठीक वैसी ही होती है जैसे सुंगधहीन पुष्प की होती. चाणक्य के अनुसार अशिक्षित व्यक्ति का कोई सम्मान नहीं करता है. उसे समाज में उचित स्थान भी प्राप्त नहीं होता है. विद्या ही व्यक्ति की असली सुंगध है. विद्या होने पर व्यक्ति को सम्मान मिलता है. समाज उसे अनुसरण करता है. ऐसे लोग सभी के प्रिय होते हैं.
Janam Kundli : कन्या लग्न में जन्म लेने वाले होते हैं सरल, इनमें होती है ये विशेष बात