Chanakya Niti: सुख और शांति भरा रहेगा बुढ़ापा, इन 3 चीजों का कभी न छोड़े साथ
Chanakya Niti: बुढ़ापा जीवन का वह पड़ाव है जहां हर व्यक्ति सुख की जिंदगी जीना चाहता है. चाणक्य ने बताया है कि इस पड़ाव में खुशियां पाने के लिए व्यक्ति को बुढ़ापे तक किन चीजों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए.
Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि जिनका जीवन अनुशासित होता है सफलता उनके दरवाजे पर दस्तक जरूर देती है. मनुष्य का जीवन तभी सार्थक बनता है जब वह अपने कार्य और जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाए रखे. आचार्य चाणक्य कहते हैं कि बुढ़ापा जीवन का वह पड़ाव है जहां हर व्यक्ति सुख और आराम की जिंदगी जीना चाहता है. चाणक्य ने बताया है कि इस पड़ाव में खुशियां और चैन पाने के लिए व्यक्ति को बुढ़ापे तक किन चीजों का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. यही आपको हमेशा स्वस्थ और सुखी रहने में मदद करेंगे.
धन का सदुपयोग
धन ऐसी चीज है जो अपने और पराए के बीच का फर्क समझा देती है. जब तक आपके पास पैसा है रिश्ते, नाते सब जगह आपकी पूछ परख होगी, लेकिन जब धन का अभाव होता है तो अपने भी साथ छोड़ देते हैं. ये दुख तब और बढ़ जाता है जब व्यक्ति ढलती उम्र में हो, इसलिए चाणक्य कहते हैं कि धन का सदा सदुपयोग करें. पैसों की बचत करेंगे तो बुढ़ापे में आपको किसी के सामने हाथ फैलाने की जरुरत नहीं होगी.
अनुशासन
अनुशासन और अभ्यास से ही आत्मविश्वास पैदा होता है. चाणक्य कहते हैं कि जो लोग अपना हर काम समय पर करते हैं, अपनी दिनचर्या को अनुशासित ढंग से जीते हैं उन्हें कभी किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ता. वह अपने हर लक्ष्य को प्राप्त कर ही लेते हैं. चाणक्य के अनुसार शुरुआत से ही व्यक्ति को अपने काम को सही समय और सही तरीके से करने की आदत हो तो उसे बुढ़ापे में तकलीफ नहीं सेहनी पड़ती. खान-पान, तय समय पर सोना-जागना, व्यायाम, वह हर कार्य निश्चित पर करता है. जो अच्छी सेहत के लिए बहुत जरुरी है. अनुशासन का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए. कहते हैं जिनके अकेले और अनुशासन से चलने के हौसले होते हैं एक दिन उनके पीछे काफिले होते हैं.
मददगार
चाणक्य कहते हैं कि जब व्यक्ति किसी की निस्वार्थ भावना से मदद करता है वह जीवन में कभी उदास और परेशान नहीं रहते. दान और दया ही सबसे बड़ा धर्म है. आपकी आज की मदद आपके कल को संवारती है. बुढ़ापा सुख और शांत के साथ बीतता है. मदद के लिए अपने हाथ हमेशा खुले रखें.
Chanakya Niti: कामयाबी की राह आसान बनाती हैं ये बातें, अपनाने वाले भूल जाते हैं दुख-दर्द
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.