नई दिल्ली: चाणक्य नीति वर्तमान समय में भी प्रासंगिक है. अगर मनुष्य चाणक्य नीतियों का पालन करता है तो वह किसी भी परेशानी से आसानी से निकल सकता है. चाणक्य नीति में जीवन से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज के बारे में बताया है. आचार्य चाणक्य बेहद ज्ञानी और कूटनीतिज्ञ थे. चंद्रगुप्त मौर्य के राजा बनने में आचार्य चाणक्य की नीतियों का बहुत बड़ा योगदान है. तो चलिए जानते हैं उनकी बताई कुछ नीतियों के बारे में जो वर्तमान जीवन में हमारे लिए बेहद लाभकारी है.
- चाणक्य नीति के मुताबिक बहुत से व्यक्ति अपने जीवन से जुड़ी परेशानियों का जिक्र दूसरे के साथ शेयर करते हैं. लेकिन हमेशा यह बात याद रखनी चाहिए कि किसी भी इंसान को आपकी परेशानियों से कोई लेना-देना नहीं होता है, बल्कि वह इंसान पीठ पीछे आपकी परेशानियों का मजाक उड़ा सकता है.
- चाणक्य नीति के अनुसार जो व्यक्ति मूर्ख इंसान की पूजा करते है और ज्ञानियों का सम्मान नहीं करते. ऐसे घर में कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होता है.
- चाणक्य नीति के मुताबिक एक बार जब आप कोई काम शुरू करते हैं, तो असफलता से नहीं डरना चाहिए और न ही उस कार्य को बीच में छोड़ना चाहिए. हमेशा ईमानदारी से अपने कार्य करते रहने वाले लोगों की जीत होती है.
- चाणक्य नीति के मुताबिक भोजन चाहे जैसा भी मिले, उसे खुशी-खुशी खा लेना चाहिए. कभी भी भोजन की बुराई नहीं करनी चाहिए और न ही जूठा खाना छोड़ना चाहिए.
- चाणक्य नीति के अनुसार व्यक्ति को पत्नी की सुंदरता के संबंध में, भोजन के संबंध में, धन के संबंध में संतोष कर लेना चाहिए. असंतुष्ट रहने पर व्यक्तियों को कष्ट झेलना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें:
चाणक्य नीति: एक बुद्धिमान व्यक्ति को कभी भी अपनी आर्थिक तंगी की चर्चा दूसरे से नहीं करनी चाहिए