Chanakya Niti In Hindi: आचार्य चाणक्य कुशल अर्थशास्त्री, समाजशास्त्री होने के साथ साथ एक योग्य शिक्षक भी थे. चाणक्य विश्वविख्यात तक्षशिला विश्वविद्यालय के आचार्य थे इसलिए उन्हें बच्चों को प्रभावित करने वाली आदतों के बारे में ज्ञान था. आचार्य चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में संतान को योग्य बनाने के लिए माता पिता के लिए कुछ जरुरी बातें बताई हैं. जिन्हें जानना बहुत ही जरूरी है. खास तौर पर आज के परिपेक्ष्य में.


ऐसा माना जाता है कि बच्चों का मस्तिष्क कोरा श्याम पट यानि खाली ब्लैक बोर्ड  होता है. बचपन में बच्चों के दिमाग में जो आदतें और बातें घर कर जाती हैं वे आसानी से नहीं जाती हैं. कोई माता पिता नहीं चाहता है कि उसकी संतान कुछ भी गलत सीखे. लेकिन फिर भी अंजाने में ऐसी कई चीजें हो जाती हैं जो बच्चों पर गलत प्रभाव डालती हैं. समय रहते अगर इन पर ध्यान न दिया जाए तो यह गलतियां बहुत मंहगी पड़ती हैं. इसलिए इन गलतियों को नहीं करना चाहिए.


बच्चों के सामने अच्छे से पेश आएं
माता पिता को चाहिए कि वे हमेशा अपने बच्चों के सामने अच्छे ढंग से पेश आएं. अगर माता पिता लड़ाई झगड़ा करते हैं ऐसा व्यवहार करते हैं जो मर्यादा के दायरे में नहीं आता है तो इसका प्रभाव बच्चे के मस्तिष्क पर बहुत गलत पड़ता है.


पद-प्रतिष्ठा का बच्चों के सामने नहीं करना चाहिए दिखावा
बच्चों के सामने माता पिता को अपने रूतबे का दिखावा नहीं करना चाहिए. ऐसे करने से बच्चों के दिमाग में बहुत ही गलत धारणाएं बनती हैं जिससे आगे चलकर बच्चों और माता पिता दोनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.


भाषा शैली नहीं होनी चाहिए खराब
माता पिता इस बात का विशेष ध्यान रखें जब वे घर पर हों तो आपस में गलत भाषा का प्रयोग न करें. बच्चों के सामने गलत भाष का इस्तेमाल बुरा प्रभाव डालता है. फिर बच्चे भी उसी तरह भाषा शैली अपनाने लगते हैं जिस कारण शर्मिंदा होना पड़ सकता है.


न करें किसी भी बुराई
बच्चों के सामने किसी प्रकार की बुराई नहीं करनी चाहिए. ऐसा करने से भी बच्चों में गलत आदत आती है. वे छवि बनाकर जीने लगते हैं. यह स्थिति बच्चों के लिए अच्छी नहीं होती है.


एक दूसरे का अपमान न करें
माता पिता को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए. इससे बच्चों के मस्तिष्क पर अच्छा प्रभाव पड़ता है. जिस घर में ऐसा नहीं होता है वहां बच्चों में नकारात्मकता आती है. ये प्रवृत्ति उन्हें गलत मार्ग पर भी ले जा सकती है.


Chanakya Niti: व्यक्ति के इन विचारों से घर बन जाता है स्वर्ग