Chanakya Niti: जीवन में एक पल ऐसा आता है जब व्यक्ति की बुद्धि पर ताला लग जाता है. फिर चाहे वह कितना ही बुद्धिमान और विवेकवान ही क्यों न हो. सोचने समझने की शक्ति जीरो हो जाती है. यह हालात मनुष्य को न चाहते हुए भी गलत रास्ते पर ले जाते हैं और समस्या का समाधान निकलने की बजाय परेशानी और बढ़ जाती है. चाणक्य ने बताया है कि व्यक्ति की बुद्धि कब भ्रष्ट हो जाती है और इन हालातों में व्यक्ति को क्या करना चाहिए जिससे वह संकटों से बाहर आ सके. आइए जानते हैं.
न निर्मिता केन न दृष्टपूर्वा न श्रूयते हेममयी कुरङ्गी ।
तथाऽपि तृष्णा रघुनन्दनस्य विनाशकाले विपरीतबुद्धिः ।।
- चाणक्य कहते हैं कि जब चारों तरफ से जीवन संकट में घिर हो, विनाश के समय मनुष्य की बुद्धि और विवेक उसका साथ छोड़ देते हैं. चाणक्य कहते हैं कि विपरीत हालातों में महान बुद्धिमान व्यक्ति भी कई बार सही-गलत की सोच में फर्क नहीं कर पाता. उसकी समझ पर पर्दा पड़ जाता है और वह नुकसान कर बैठता है.
- श्लोक में चाणक्य ने श्रीराम का उदाहरण देकर समझाया है कि स्वर्ण का हिरण न कभी होता, न ही इसे किसी ने देखा है लेकिन वनवास के समय सीता के कहने पर श्रीराम हिरण को पकड़ने के लिए उसके पीछे जाते हैं और इधर रावण माता सीता का हरण कर लेता है.
- विनाश काले विपरीत बुद्धि, जब बुरा समय आता तो दिमाग काम करना बंद कर देता है. ये आम बात है लेकिन चाणक्य कहते हैं कि अगर संकट के समय मन पर काबू कर लिया, कई समस्याएं टल सकती है. अहंकार, लालच, और क्रोध भी व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट कर देते हैं. ऐसे समय में धैर्य रखें और सही समय का इंतजार करें. सफलता जरूर मिलेगी.
Chanakya Niti: हाथ आई सफलता छिन लेती है ये आदत, छोड़ दी तो दुनिया पर करेंगे राज
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.