Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य कहते हैं कि मदद और मुस्कान उस इत्र, जिसे में जितना दूसरों पर छिड़केंगे हमारा जीवन उतना ही मेहकेगा. सुखी जीवन हर व्यक्ति की अभिलाषा है लेकिन मनुष्य कई मोह-माया से घिरा हुआ है जो लोग इसके जाल से बाहर निकल जाते हैं उन्हें कभी दुख का मुंह नहीं तांकना पड़ता. परिस्थितियां हर समय एक जैसी नहीं हो सकती, बदलाव बेहद जरुरी है तभी हालात बेहतर बनते हैं. चाणक्य नीति में सुखी जीवन के 3 मूल मंत्र बताए गए हैं. आइए जानते हैं.


संतोष है सुखी जीवन की पहली सीढ़ी


आचार्य चाणक्य के अनुसार सुखी जीवन के लिए तीन बातें बहुत महत्वपूर्ण हैं पहली संतोष, दूसरा स्वास्थ और तीसरा भरोसा. संतुष्टि सुख का पर्याय है. जो इंसान हर परिस्थिति में संतुष्ट रहता है उसे वह कभी दुखी नहीं हो सकता है, ऐसे लोगों के जीवन में सुख दौड़ा चला आता है. समस्याओं का आना-जाना लगा रहता है और जो लोग समस्याओं का सामना सकारात्मक सोच के साथ करते हैं, उन्हें सफलता जरूर मिलती है. दूसरों की खुशी में अपना सुख तलाश करने का प्रयास करें, इससे आप कभी अकेलापन महसूस नहीं करेंगे. खुश रहेंगे तो दूसरों को भी खुशियां दे पाएंगे.


अच्छा स्वास्थ सुखमय जीवन की निशानी


अच्छा स्वास्थ मानव जीवन की पूंजी है. दैनिक व्यायाम, संतुलित आहार एक स्वस्थ और सुखी जीवन का राज है. चाणक्य के अनुसार जो व्यक्ति स्वस्थ नहीं है वह जीवन में कभी सफलता प्राप्त नहीं कर पाता, उसकी जिंदगी संघर्षों से भरी होती है, इसी स्ट्रगल में वह सुख भोग नहीं पाता. एक मशहूर कहावत है स्वास्थ ही धन है.


खुद पर विश्वास से हल होगी हर समस्या


आत्मविश्वास एक ऐसा गुण है, जिसकी मदद से बड़े-बड़े काम आसानी से किए जा सकते हैं. खुद पर विश्वास होगा तो असफलता का डर कभी नहीं सताएगा. अपने कर्म और ईमानदारी पर विश्वास करें. अगर कोई व्यक्ति परेशानी खत्म होने के इंतजान में बैठा रहेगा तो उसकी जिंदगी ठहरे हुए पानी की तरह हो जाएगी जिसे सड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. अपने पर विश्वास करें, मुश्किलों से कैसे निकला जाए उसपर सोच विचार करें.


Chanakya Niti: संकट के समय याद रखें चाणक्य की 3 बातें, बाल भी बांका नहीं कर पाएगा कोई


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.