Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य एक लोकप्रिय भारतीय शिक्षक, दार्शनिक, अर्थशास्त्री, न्यायविद और शाही सलाहकार थे. चाणक्य नीतियां लोगों के बीच काफी प्रसिद्ध है. वर्तमान समय में भी राजनेता, दार्शनिक और विद्वान उनकी नीतियों को प्रसांगिक मानते हैं. चाणक्य नीति ज्ञान और व्यावहारिकता पर आधारित है. चाणक्य नीति के मुताबिक कुछ ऐसी बातें हैं जिसका जिक्र हमें दूसरों के सामने कभी नहीं करना चाहिए. तो आइए जानते हैं चाणक्य की बताई उन नीतियों के बारे में.


-चाणक्य नीति के मुताबिक सुनने से धर्म का ज्ञान होता है. द्वेष दूर होता है और ज्ञान की प्राप्ति होती है. साथ ही माया का मोह भी छूट जाता है.


-चाणक्य नीति के मुताबिक हमें जीवन भर सीखते रहना चाहिए.


-चाणक्य नीति के अनुसार दिया गया दान कभी नहीं बताना चाहिए. आपके द्वारा किए गए दान का जिक्र किसी के सामने नहीं करना चाहिए. यदि दान के बारे में आप किसी को बताते हैं तो वह दान आपका व्यर्थ माना जाता है. इस कारण दान को हमेशा गुप्त रखना चाहिए.


-आचार्य चाणक्य के मुताबिक किसी को कभी भी अपने पैसे के बारे में दूसरों को नहीं बताना चाहिए.


- आचार्य चाणक्य के अनुसार पारिवारिक झगड़ों के बारे में किसी को कभी भी न बताएं. ऐसा करने से आपके दुश्मन आपके पारिवारिक झगड़ों के बारे में लोगों को बताकर इसका लाभ उठा सकते हैं.


चाणक्य नीति के मुताबिक हमेशा किसी भी ज्ञान को प्राप्त करने के लिए शर्म नहीं करनी चाहिए. चाहे वह कहीं से मिल रहा हो ले लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Chanakya Niti: आचार्य इन बातों को मानते थे दुनिया की सबसे मूल्यवान वस्तु


Chanakya Niti: इस तरह रह सकते हैं अपने दुश्मनों से दूर