Chanakya Niti In Hindi: चाणक्य की गिनती भारत के श्रेष्ठ विद्वानों में की जाती है. चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में ऐसी बातें बताई हैं जो व्यक्ति के जीवन में बहुत काम आती हैं. यही कारण है कि आज भी चाणक्य नीति की लोकप्रियता कायम है. चाणक्य नीति व्यक्ति को जीवन में सफल बनने के लिए प्रेरित करती हैं. वहीं सुख और दुख में व्यक्ति को क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए इस पर भी प्रकाश डालती है.


चाणक्य ने अपनी चाणक्य नीति में मनुष्य के स्वभाव, आदत और आचरण के बारे में भी विस्तार से बताया है, जिस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए. चाणक्य के अनुसार ऐसे लोगों से सतर्क और सावधान रहना चाहिए, जो हर चीज का दिखावा करते हैं.


ज्ञानी व्यक्ति कभी अपने ज्ञान का प्रदर्शन नहीं करता है
चाणक्य के अनुसार ज्ञानी न होकर, जो ज्ञानी बनने का स्वांग रचे ऐसे व्यक्ति से सावधान रहना चाहिए क्योंकि ऐसे व्यक्ति का लक्ष्य सिर्फ स्वार्थ सिद्ध करना होता है. जो व्यक्ति विद्वान है, ज्ञान उसके चरित्र, वाणी और हावभाव में भी दिखाई देता है. दूसरा ज्ञान से युक्त व्यक्ति कभी ज्ञान का अनुचित प्रदर्शन नहीं करता है. ऐसे व्यक्ति ज्ञान के माध्यम से शांति से मानव कल्याण की सेवा करते रहते हैं. 


ज्ञान दूसरों को नीचा दिखाने के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए
चाणक्य के अनुसार आधा अधूरा ज्ञान अच्छा नहीं होता है. ज्ञान साधना, तपस्या, समर्पण और कठोर अनुशासन से प्राप्त होता है. ज्ञान का कार्य रोशनी दिखाना है. यानी असली ज्ञान वही है जो हर प्रकार के अंधकार को दूर करने में सक्षम हो. ज्ञान का प्रयोग, कभी किसी को छोटा दिखाने के लिए नहीं करना चाहिए. इस धरती पर कोई पूर्ण ज्ञानी नहीं है. हर कोई किसी न किसी रूप में उम्र भर कुछ न कुछ सीखता और समझता रहता है. ज्ञान से अभिमान को दूर रखें.


यह भी पढ़ें: 26 मई को है विशेष दिन, वैशाख पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा और चंद्र ग्रहण भी, बन रहा है शिव और सर्वार्थ योग