Chanakya Niti: ये 3 चीजें व्यक्ति की काबिलियत पर पोत देती हैं कालिख, तुरंत छोड़ें इनका साथ
Chanakya Niti: चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति की तीन चीजें उसकी अच्छाइयों पर भारी पड़ती है. आइए जानते हैं क्या है वो तीन चीजें जो उसकी काबिलियत को खत्म कर देती है.
![Chanakya Niti: ये 3 चीजें व्यक्ति की काबिलियत पर पोत देती हैं कालिख, तुरंत छोड़ें इनका साथ Chanakya Niti three things Anger ego greed kill human ability leave them Chanakya Niti: ये 3 चीजें व्यक्ति की काबिलियत पर पोत देती हैं कालिख, तुरंत छोड़ें इनका साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/2502f03907d402d73995ce436cf3dead_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chanakya Niti: चाणक्य की नीतियां कठोर जरूर हैं लेकिन यही विचार जीवन की सच्चाई है. काबिल बनने के लिए व्यक्ति बहुत मेहनत करता है. कठिनाइयों से गुजरता है, सफलता पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है लेकिन व्यक्ति की कुछ आदतें उसकी काबिलियत को खत्म कर देती है. चाणक्य कहते हैं कि व्यक्ति की तीन चीजें उसकी अच्छाइयों पर भारी पड़ती है. आइए जानते हैं क्या है वो तीन चीजें
गुस्सा
क्रोध मनुष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है. गुस्सा व्यक्ति की अच्छी चीजों पर कालिख पोतने का काम करता है. गुस्से में मनुष्य अपनी वाणी पर संयम नहीं रख पाता और उसके अच्छे कर्मों पर पानी फिर जाता है. एक काबिल इंसान क्रोध में अपना नुकसान कर बैठता है. गुस्सा सफलता की राह में रोड़ा है इसे जितनी जल्दी त्याग दें उतना अच्छा है क्योंकि क्रोध के आवेश में व्यक्ति की सोचने की क्षमता खत्म हो जाती है और उसका भविष्य अधर में लटक जाता है.
लालच
जब इंसान के अंदर लालाच जन्म लेता है तो उसके सुख और सुंतष्टि को खत्म कर देता है. लालच व्यक्ति की कभी न पूरी होने वाली भूख है. लालच जब व्यक्ति के मन पर कब्जा कर लेता है तो वो अधर्म के मार्ग पर चला जाता है और उसकी काबिलियत पर धूल चढ़ने लगती है. लालची इंसान अपनी प्रतिभा को भी दांव पर लगा देता है और गलत रास्ता अपनाकर जीवनभर दुखी रहता है.
अहंकार
घमंड व्यक्ति को अपनों से दूर कर देता है. अहंकार ग्रसित इंसान की बुद्धि नष्ट हो जाती है. उसकी योग्यता पर सवाल उठने लगते हैं और धीर-धीरे उसका परिवार, दोस्त सभी उससे दूर होने लग जाते है. अहंकारी को अपने सिवाय किसी और का ध्यान नहीं रहता. पैसे, पद किसी भी चीज का घमंड व्यक्ति को खोखला बना देता है.
Chanakya Niti: इस चीज को बर्दाश्त करना जहर के समान, व्यक्ति की छवि हो सकती है खराब
Chanakya Niti: पति से हमेशा 3 बातें छिपाकर रखती है पत्नी, पूछने पर भी बताने से कर देती हैं इनकार
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)