Chanakya Niti: ये 3 साथी मरते दम तक निभाते हैं साथ, इन्हें कभी अपने से दूर न करें
Chanakya Niti: जिंदगी में व्यक्ति के कई मित्र बनते हैं लेकिन कुछ ऐसे साथी होते हैं जो मरते दम तक साथ नहीं छोड़ते. जानें कौन हैं वो 3 सच्चे मित्र, इन्हें कभी अपने से दूर न करें
Chanakya Niti: प्रकृति का नियम है कि जिसने जन्म लिया है उसकी मृत्यु तय है. पूरे जीवन काल में व्यक्ति अपने कर्मों का अच्छा-बुरा परिणाम खुद भोगता है. आचार्य चाणक्य ने मनुष्य के संबंध को लेकर विस्तार से कई नीतियों का वर्णन किया है. जीवन की इस आपाधापी में आज के दौर में खुद के लिए दो पल निकालना भी मुश्किल है. जिंदगी में व्यक्ति के कई मित्र बनते हैं लेकिन कुछ ऐसे साथी होते हैं जो मरते दम तक साथ नहीं छोड़ते. चाणक्य के अनुसार कितनी ही कठिन परिस्थिति क्यों न हो ये तीन साथी हमेशा व्यक्ति के साथ साए की तरह रहते हैं.
विद्या मित्रं प्रवासेषु भार्या मित्र गृहेषु च।
व्याधितस्यौषधं मित्र धर्मो मित्रं मृतस्य।।
ज्ञान
आचार्य चाणक्य ने श्लोक के जरिए बताया है कि जिस व्यक्ति के पास ज्ञान का हथियार हो वो किसी हालात में खुद को अकेला नहीं पाता. विद्या से बड़ा कोई मित्र नहीं. एक अकेला व्यक्ति विपरित परिस्थितियों में भी बुद्धि के बलबूते खुद को उससे बाहर निकाल लेता है. विद्या से ही सफलता हासिल होती है इसलिए ज्ञान जहां से मिले उसे अर्जित कर लेना चाहिए.
औषधि
बीमारी से छुटकारा दिलाने में औषधि ही काम आती है. एक सच्चे मित्र की भांति औषधि व्यक्ति को गंभीर रोग से निजात दिलाने में मददगार होती है. दवा साथ नहीं होगी तो स्वस्थ होना भी मुश्किल है. मृत्यु तक दवाई पूर्ण रूप से व्यक्ति का साथ देती है. औषधि की बदोलत ही स्वास्थ बेहतर हो पाता है.
धर्म
धर्म मनुष्य का सच्चा साथी है. चाणक्य के अनुसार व्यक्ति को हमेशा धर्म को धन से ऊपर रखना चाहिए. धर्म न सिर्फ जीते जी बल्कि मृत्यु के बाद भी व्यक्ति का साथ निभाता है. धर्म मनुष्य को सदा सही मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करता है. धर्म-कर्म के कार्य की वजह से मनुष्य मरने के बाद भी याद किया जाता है. जो पुण्य का काम करते हैं वो मृत्यु के बाद भी लोगों को दिलों में अमर हो जाते हैं.
Chanakya Niti: इन 4 चीजों को अपनाने में कभी संकोच न करें, चमका सकते हैं आपका भविष्य
Chanakya Niti: ये 3 लोग बन सकते हैं आपकी जान के दुश्मन, कभी न करें इनसे बैर
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.