Chanakya Niti: जीवन को सरल और सार्थक बनाना है तो चाणक्य नीति में बताए सिद्धांत का पालन करें. ये नीतियां बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हर कसौटी पर मददगार साबित हुई है. हर वर्ग का मनुष्य इन नीतियों के बलबूते अपनी जिंदगी को सफल बना सकता है. चाणक्य ने जीवन की कड़वी सच्चाई से भी रूबरू कराया है, एक ऐसा ही जिदंगी का कड़वा सत्य है जो जहर से भी कड़वा है लेकिन इसे अपनाने वालों के जीवन में मिठास घुल जाती है. चाणक्य सच्चे और अच्छे मित्र की हकीकत बयान की है जो आपके लिए जानना जरूरी है.


नमक की तरह कड़वा ज्ञान देने वाला ही सच्चा मित्र होता है. इतिहास गवाह है कि आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े - आचार्य चाणक्य



  • आचार्य चाणक्य का ये कथन छोटा है लेकिन इसका मतलब बहुत बड़ा और कीमती है. जो लोग अपने हित के लिए मुंह पर चिकनी चुपड़ी बाते करें और पीठ पीछे आपका ही नुकसान करें ऐसे लोग सच्चे मित्र नहीं हो सकते.

  • चाणक्य के अनुसार मिठी बात करने वाले चापलुस होते हैं और जो नमक की तरह कड़वे सत्य से रूबरू कराए, व्यक्ति को उसकी गलतियां बताए वही असली दोस्त कहलाते हैं, क्योंकि यह अपना नहीं आपका भला चाहते हैं इसलिए चाणक्य कहते हैं कि मिठाई में तो अक्सर कीड़े पड़ जाते हैं लेकिन इतिहास गवाह है कि आज तक कभी नमक में कीड़े नहीं पड़े.

  • सच्चा मित्र छलावे का मुखौटा नहीं पहनता. वह सही को सही और गलत को गलत कहने से कभी नहीं कतराता. सच्चा मित्र सदा सही राह दिखाता है, गलत मार्ग पर जाने रोकता है, बेहतर बनने के लिए प्रेरित करता है उसकी बाते शायद आपको कड़वीं लगे क्योंकि दिल के करीब रहने वाला व्यक्ति जब आपके हित के लिए कड़वे बोल बोलता है तो वह बातें जहर के समान लगती हैं लेकिन वह कड़वे बोल ही जीवन में सफल होने के लिए मदद करेंगे.

  • वहीं जो सिर्फ अपने स्वार्थ के लिए आपके साथ रहे उनका असली चरित्र तभी सामने आता है जब आप उसके मतलब के नहीं रहते.


Chanakya Niti: इन खूबियों से व्यक्ति कहलाता है सज्जन, जानें चाणक्य नीति क्या कहती है


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.