Chandra Grahan 2021: जानें कब है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण, इस दिन इन चीजों का दान करना होता है शुभ फलदायी
Chandra Grahan 2021: ज्योतिष और वैज्ञानिक गणना के अनुसार इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर, शुक्रवार के दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचाग के अनुसार इस दिन कार्तिक पूर्णिमा की तिथि है.
Chandra Grahan 2021: ज्योतिष और वैज्ञानिक गणना के अनुसार इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 19 नवंबर, शुक्रवार (Chandra Grahan 2021) के दिन पड़ रहा है. हिंदू पंचाग (Hindu Panchang) के अनुसार इस दिन कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima 2021) की तिथि है. इस दिन देशभर में देव दिवाली (Dev diwali 2021) और कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है. हालांकि, ये बताया जा रहा है कि ये चंद्रग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. इस वजह से इसका सूतक काल ज्यादा प्रभावी नहीं होगा. लेकिन हिंदू धर्म में अनुसार इस घटना को अशुभ माना जाता है औन न ही इस काल में कोई शुभ कार्य किया जाता है. ज्योतिषियों के अनुसार चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभाव को कम करने के लिए दान किया जाता है. आइए जानते हैं चंद्र ग्रहण के समय किन चीजों का दान करना शुभ होता है.
1-धन-धान्य की प्राप्ति के लिए दान
ज्योतिषियों के अनुसार चंद्र ग्रहण के दिन सफेद रंग की वस्तुओं का दान करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है और धन-धान्य की प्राप्ति होती है. कहते हैं कि चंद्र ग्रहण के काल में चावल, चीनी, सफेद मिठाई या चांदी दान करना शुभ माना जाता है.
2- नौकरी में तरक्की के लिए दान
चंद्र ग्रहण के बाद स्नान करके तिल या तिल से बने हुए समान का दान करने से नौकरी या कार्यक्षेत्र में तरक्की की बाधाएं दूर होती हैं. और तरक्की की राह खुलती है.
3- जीवन में शांति के लिए दान
अगर आपका जीवन कई तरह की परेशानियों या फिर समस्याओं से घिरा है, तो चंद्र ग्रहण के बाद मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं. कहते हैं कि ग्रहण काल में घर से निकलना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए ग्रहण खत्म होने के बाद घर के पास किसी नदी या तालाब में मछलियों को आटे की गोलिया खिलाएं.
4- रोग मुक्ति के लिए दान
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय से किसी रोग से पीड़ित है तो चंद्र ग्रहण के बाद एक चांदी का कटोरा लेकर उसमें चांदी का सिक्का रखें और अपनी छाया देखें. इसके बाद कटोरा और सिक्का दोनों का दान करें. कहते है कि ऐला करने से असाध्य रोग में भी सुधार होने लगेगा.
5- विवाद सुलझाने के लिए
अगर लंबे समय से कोर्ट के मुकदमें या विवाद में फंसे हैं तो चंद्र ग्रहण के बाद किसी मंदिर में जा कर सफेद रंग के फूल भगवान शंकर को अर्पित करने से विवाद से छुटकारा मिलता है.
Chandra Grahan 2021 November: कब लग रहा है साल का आखिरी चंद्र ग्रहण? जानें इसका समय